Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhindwara News: छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसने से महिला समेत तीन मजदूरों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:57 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। बता दें कि बीते मंगलवार (14 जनवरी) को एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया था। इस दौरान हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गए जिन्‍हें बचाया नहीं जा सका। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

    Hero Image
    छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुएं में फंसने से 3 मजदूरों की मौत (फोटो- ANI)

    एएनआई, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में करीब 22 घंटे चलाए रेस्क्यू के बाद भी निर्माणाधीन कुंए में गिरे मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। सीएम मोहन यादव ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और स्वजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के ग्राम खूनाझिरखुर्द में एक निजी जमीन पर मंगलवार शाम को पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसक गई थी, जिसमें 6 मजदूर फंस गए थे 3 को तो सुरक्षित निकल लिए गया लेकिन 3 लोगों की मौत हो गई।

    रेस्क्यू ऑपरेशन में नहीं मिली सफलता

    मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। पोकलेन और 2 जेसीबी की मदद से कुएं में सामने गड्ढा खोदा गया। पैरेलल सुरंग बनाकर मजदूरों को निकालने की कोशिश भी गई। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

    छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि कल शाम 4 बजे से कुआं ढहने से दबे मजदूरों को निकालने का काम जारी है। दो अर्थमूविंग मशीनें लगाई गई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मलबे में 2 पुरुष और 1 महिला फंसे हुए हैं। डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस यहां मौजूद हैं।

    कैसे हुआ हादसा?

    छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालकर उसकी मरम्मत की जानी थी। मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया। कुए में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर निकल आए। लेकिन, तीन अन्य मजदूर मलबे में दब गए, जो मजदूर मलबे में दबे हैं, उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं। इनके नाम राशिद, वासिद और शहजादी बताए जा रहे हैं।

    कुएं के धंसने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या घटनास्थल पर पहुंच गए। मलबा धंसने के दौरान सुरक्षित बाहर निकले मजदूरों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

    45 मीटर दूर से रैंप बना रही NDRF

    रेस्क्यू के बीच-बीच में कुएं का मलबा नीचे गिरने की आवाज सुनकर मजदूरों के परिजन की चिंता बढ़ रही है। NDRF की टीम अब अब कुंए से 45 मीटर दूर से रैंप बना रही है।

    हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। इनमें मजदूरों के परिजन शामिल हैं। भोपाल के बैरसिया से छिंदवाड़ा पहुंचे तैयब खान ने कहा, मलबे में फंसा राशिद मेरा भांजा है। मुझे शाम को फोन पर हादसे की जानकारी मिली थी।

    यह भी पढ़ें- ग्वालियर में रिश्तों का कत्ल... पुलिस के सामने पिता-भाई ने युवती की गोली मारकर कर दी हत्या; पढ़ें इनसाइड स्टोरी