Madhya Pradesh: उमा भारती बोलीं-मप्र में बिगड़ा हुआ है क्षेत्रीय व जातिगत संतुलन, शराबबंदी के लिए चलाएंगी जनजागरण अभियान
Madhya Pradesh उमा भारती ने कहा कि वह अब दो अक्टूबर से शराबबंदी के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगी। करीब पांच सौ महिलाएं भोपाल आएंगी और कर्फ्यूवाली माता मंदिर से काली माता मंदिर तक रैली निकाली जाएगी। उमा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान शराब नीति जनहितकारी नहीं है।

भोपाल, जेएनएन। Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा (BJP) की वरिष्ठ नेत्री नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि मैं शुरू से ही शिवराज जी को कह रही हूं कि सत्ता, प्रशासन और शासन में जातिगत व क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ा हुआ है। खासकर ग्वालियर, सागर, रीवा संभाग में। मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार के समय मैं लखनऊ में सीबीआइ कोर्ट में थी। मैंने टीवी पर ब्रेकिंग देखी, तुरंत शिवराज जी से बात की। मैंने कहा टीवी पर शपथ लेने वाले मंत्रियों के जो नाम आ रहे हैं, उनमें रीवा- जबलपुर संभाग छूट रहा है। क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण बिगड़ा हुआ है। यह ठीक नहीं। इससे कभी भी असंतोष भड़क सकता है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कही।
अब दो अक्टूबर से शराबबंदी के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगी
भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार को मीडिया के साथ बातचीत में उमा ने कहा कि शिवराज ने जो उत्तर दिया, वह मैं सार्वजनिक नहीं करूंगी। क्योंकि यह हमारी प्राइवेट बात थी, लेकिन मैंने यह इशारा पहले कर दिया था कि सत्ता, शासन, प्रशासन और भागीदारी में असमानता नहीं दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अब दो अक्टूबर से शराबबंदी (Liquor Ban) के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगी। करीब पांच सौ महिलाएं भोपाल आएंगी और कर्फ्यूवाली माता मंदिर से काली माता मंदिर तक रैली निकाली जाएगी। उमा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान शराब नीति जनहितकारी नहीं है। दिल्ली के नेताओं से लेकर शिवराज जी से लगातार बात हुई है। शिवराज जी ने मीडिया में आकर कहा कि वर्तमान नीति में सुधार करेंगे। अगले वर्ष की नीति में हमारे सुझावों को शामिल करेंगे।
एससी-एसटी व ओबीसी को मिले आरक्षण
उमा ने कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी को निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए और इसके साथ 10 प्रतिशत सवर्णो को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए। उन्हें पिछड़ा वर्ग ही मानना होगा। वे कहने के ही सवर्ण हैं।
धर्मस्थलों को संक्रीर्णता में न बांधें
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल के दर्शन नहीं करने देने पर उमा ने कहा कि पुजारियों ने विरोध किया। सारा अली खान ने बनारस में डुबकी लगाई। हमें धर्मस्थलों को संक्रीर्णता में नहीं बांधना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।