Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update: उज्जैन में सामने आए कोरोना के दो नए मरीज, सभी का हो रहा अस्पताल में उपचार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 08:34 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं उज्जैन में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

    Hero Image
    उज्जैन में सामने आए कोरोना के दो नए मरीज

    उज्जैन (मध्य प्रदेश), ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, उज्जैन में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण का 1 मामला सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि शुक्रवार को नागदा का एक और खाचरौद का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। गुरुवार को भी एक मरीज मिला था।

    बीते एक सप्ताह में कुल 3 मरीज सामने आ चुके हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। मरीजों की हालत बेहतर बताई जा रही है। बुखार, सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के चलते इन्हें भर्ती कराया गया था।

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग कोरोना के लक्षण होने पर खुद आकर जांच करवाएं। मरीज के संक्रमित पाए जाने पर उनके घर पर ही नोटिस चिपकाया जाएगा और ना ही बैरिकेडिंग की जाएगी। समय पर उपचार मिलने से मरीज जल्द स्वस्थ हो सकेंगे।