Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: दिवाली से एक दिन पहले इंदौर में दो बड़े हादसे, मृत पांच के परिवारों में मातम का साया

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 04:20 PM (IST)

    दिवाली से एक दिन पहले यानि कि छोटी दिवाली में इंदौर में दो हादसे हो गए जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले रीवा में भी एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई थी। इसी के साथ आज आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर भी एक दुर्घटना हुई है।

    Hero Image
    दिवाली से एक दिन पहले इंदौर में दो बड़े हादसे

    इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। इंदौर में दिवाली से एक दिन पहले रविवार को दो बड़े हादसे हो गए, जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत होने की खबर है। इनमें से पहला हादसा इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर हुआ। इसमें बाइक सवार तीन लोगों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों पीथमपुर की एक फैक्ट्री में काम करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरा हादसा इंदौर के ही विजय नगर क्षेत्र के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र में हुआ। यहां काम कर रहे चार मजदूर ऊंचाई से नीचे आ गिरे। हादसे में दो मजदूर धीरज प्रजापत और अवधेश की मौत हो गई। वहीं, शैलेंद्र और भगवानदास घायल हैं। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

    कल सड़क दुर्घटना में हुई थी 15 की मौत

    इसके अलावा, मध्यप्रदेश के रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार रात को हुए भीषण हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। टक्‍कर बस और ट्रेलर के बीच में हुआ था। बस हैदराबाद से गोरखपुर के अपने रास्‍ते पर थी। तभी रात के करीब 11.30 बजे रीवा से 70 किमी दूर सोहागी पहाड़ी पर यह दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। बस ज्‍यादातर मजूदरों से भरी हुई थी, जो दिवाली की छुट्टियों में अपने-अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बस में सवार 12 लोगों की मौके पर और तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। 40 लोग घायल हो गए।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- 

    Rewa Bus Accident: मप्र के रीवा में ट्रेलर से टकराई बस, उत्तर प्रदेश के 15 लोगों की मौत

    इटावा में भी दर्दनाक हादसे का मंजर

    आज छोटी दिवाली के दिन उत्‍तर प्रदेश के इटावा में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्‍लीपर बस पीछे से जाकर मौरंग लदे ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार पांच यात्रियों की मौत हुई है और 41  यात्री घायल हुए हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है।

    यहांं पढ़ें पूरी खबर-

    Bus Accident Etawah: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में टकराई बस, पांच की मौत और 41 घायल, सीएम ने जताया शोक