Murder In Ratlam: मप्र के रतलाम में पिता और दो बेटों के शव कुएं में मिले
Murder In Ratlam रतलाम के एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि लक्ष्मण भाबर और उनके बेटों एक 14 वर्षीय और एक अन्य आठ वर्षीय के शव मिले हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस से शिकायत में कहा था कि तीनों रविवार शाम से लापता हैं।
रतलाम, प्रेट्र। मध्य प्रदेश के रतलाम में देवरुंडा गांव के एक कुएं में एक व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बेटों के शव मोटर पंप से बंधे पाए गए हैं। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस इस मामले क हर पहलू की जांच कर रही है। रतलाम के एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि लक्ष्मण भाबर और उनके बेटों एक 14 वर्षीय और एक अन्य आठ वर्षीय के शव मिले हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस से शिकायत में कहा था कि तीनों रविवार शाम से लापता हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या तीनों की हत्या की गई, पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना के कारण में भूमि विवाद का संदेह है। एसपी ने कहा कि जब भाबर की पत्नी रविवार शाम को काम से घर वापस आई तो उसने पाया कि उसका पति और दो बच्चे गायब हैं। उसने उनकी तलाश शुरू की और ग्रामीणों को भी सूचित किया। तीनों के खेत में नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने जब उनकी तलाश की तो कुएं के अंदर एक मोटर पंप से बंधे तीन शव मिले। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि भाबर और उसके दो बेटों की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। अभी तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले अलीराजपुर और होशंगाबाद जिलों में दीवाली पर अलग-अलग हमलों में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात मध्य प्रदेश में अलीराजपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बोकड़िया गांव में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में भील आदिवासी समुदाय के चार सदस्यों की लाठियों और धारदार हथियारों से कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। एक दंपती एक साल पहले गांव से भाग गया था और लड़की अपने घर से चांदी के गहने लेकर फरार हो गई थी और तब से दोनों परिवार कीमती सामान को लेकर लड़ रहे हैं। लड़के के चचेरे भाई स्मौल (25) और सुकदेव (22) और लड़की के दादा भाल सिंह (50) और चाचा नानबू (25) की लड़ाई में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस इन दोनों मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में गुरुवार रात मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में सिवनी मालवा तहसील की दुर्गा कालोनी में एक दंपती और उनका नाबालिग बेटा अपने घर में मृत पाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।