Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मुरैना में हुआ दर्दनाक हादसा, अंग्रेजों के जमाने का रेलवे पुल ढहा; 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 11:51 AM (IST)

    100 Years bridge Collapsed in Morena मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में क्वारी नदी पर एक सदी पुराना रेलवे पुल मंगलवार सुबह ढह जाने से पांच मजदूर घायल हो गये। पुल को डिस्मेंटल कर रहे कुछ मजदूर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुआ बड़ा हादसा (फोटो- नई दुनिया)

    पीटीआई, मुरैना। Morena Railway Bridge Collapsed: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में क्वारी नदी पर एक सदी पुराना रेलवे पुल मंगलवार सुबह ढह जाने से पांच मजदूर घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना कैलारस थाना क्षेत्र के सिकरोदा गांव के पास की है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने कहा कि 100 साल से अधिक पुराने नैरो गेज पुल को तोड़ा जा रहा है क्योंकि रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि मजदूर गैस कटर का उपयोग करके पुराने पुल की लोहे की संरचना को काटने का काम कर रहे थे, लेकिन यह ढह गया, जिससे पांच मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पांचों घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।