Balaghat News: मवेशी चराने गए चार युवकों पर बाघ ने किया हमला, एक को 200 मीटर तक घसीट कर ले गया
बालाघाट में मवेशी चराने गए चार युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया उनमें से तीन तो बच कर भाग आए लेकिन एक को बाघ अपने साथ घसीट कर ले गया। बाघ के हमले से युवक की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
बालाघाट, जागरण आनलाइन डेस्क। बालाघाट में मंगलवार की सुबह 11.30 बजे परिक्षेत्र साउथ जनरल लालबर्रा के बीट रूम नंबर 415 में मवेशी चरा रहे चार युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया और 200 मीटर तक खींच कर ले गया। वह जान बचाकर भाग आए और गांव में घटना के बारे में बताया।
मंगलवार सुबह गांव पंडारापानी रानीकुठार में रहने वाले 22 वर्षीय फूल सिंह पिता रामसिंह मडावी अपने तीन अन्य साथियों के साथ जंगल की ओर मवेशी चराने गया था, जमुंझोला तालाब इन चार युवकों में से फूलसिंह मडवी पर एक बाघ ने हमला कर दिया जबकि तीन युवक अपनी जान बचाकर भाग आए।
गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद ग्रामीण जंगल में गए और फूलसिंह मड़ावी का शव वहां से लेकर आए। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। बाघ के हमले से युवक की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
मुनादी करने का निर्देश
वन विभाग की तरफ से रानीकुठार, पंडरापानी व टेकाड़ी बीट के आसपास आने वाले गांवों के कोटवारों को मुनादी करने का निर्देश दिया गया है जिससे कोई भी जंगल की ओर न जा सके। क्योंकि जंगल की ओर से बाघ गांव की ओर आ रहे हैं। इसके साथ ही सिवनी पेंच से लालबर्रा के सोनवानी सहित इलाके के जंगल जुड़े वन्यप्राणी भी अधिक संख्या में गांव की ओर आ रहे हैं।
वन विभाग ने कहा सतर्क रहें
इस मामले में लालबर्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना का कहना है कि से चारों युवक जंगल में मवेशी चराने गए थे कि तभी एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे घसीट कर ले गया। मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है।
वन विभाग की तरफ से 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिलाए जाने का प्रकरण भी तैयार किया गया है। गांव में मुनादी करवाने का निर्देश दिया गया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अधिक सतर्क रहने के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।