Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivraj Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक के बाद सीएम हाउस में हुई टिफिन पार्टी, शिवराज ने मंत्रियों संग किया भोजन

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 03:30 AM (IST)

    Shivraj Cabinet Meeting मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने ठेठ देहाती अंदाज में जमीन पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के साथ मंत्रियों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैबिनेट बैठक के बाद सीएम हाउस में भाजपा की टिफिन पार्टी।

    भोपाल, जेएनएनः शनिवार को मध्य प्रदेश में एक अनोखा आयोजन हुआ। यहां कैबिनेट बैठक के बाद सीएम हाउस में बीजेपी की टिफिन पार्टी हुई। इस पार्टी में सभी मंत्रियों ने पूरे उत्‍साह से भागेदारी की।

    पार्टी के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इस मौके पर हमें सभी अंचलों के पकवानों का स्‍वाद मिला। उन्‍होंने मजाक के मूड में यह भी कहा कि हमने इतना खाया कि उठाने के लिए एक आदमी को बुलाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने की टिफिन पार्टी

    मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के 11 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून एवं अंतिम सत्र की तैयारी को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों ने टिफिन पार्टी की। मुख्यमंत्री के घर से आई कढ़ी व ज्वार-बाजरे की रोटी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के घर से आई लपसी ने सभी का दिल जीत लिया।

    नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया ने भिंड के पेड़े खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया। मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने ठेठ देहाती अंदाज में जमीन पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के साथ मंत्रियों ने भी अपनी-अपनी टिफिन से पास बैठे दूसरे साथी को भोजन परोसा। पार्टी में आठ मंत्रियों की पत्नी भी शामिल हुईं।

    जानिए कौन क्या लाया?

    • सीएम शिवराज सिंह चौहान- वेज पुलाव, कढ़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी।
    • जगदीश देवड़ा- गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लपसी, ज्वार की रोटी।
    • विश्वास सारंग- मटर की सब्जी, दम आलू, कार्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी।
    • गोपाल भार्गव- पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज, रोटी, खीर।
    • राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल।
    • राम खिलावन पटेल- जीरा राइज़, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पूरी, टमाटर की चटनी, खीर।
    • तुलसीराम सिलावट- ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद।
    • डॉ. प्रभुराम चौधरी- करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम।
    • मीना सिंह- वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी।
    • उषा ठाकुर- भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी ।
    • ओपीएस भदोरिया- भिंड के पेड़े प्रद्युम्न सिंह तोमर -- खीर, भिंडी की सब्जी, ज्वार-बाजरे की रोटी, अचार, सलाद।