Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Madhya Pradesh: दुबई से आया था सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को धमकी भरा फोन

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 10:03 PM (IST)

    Madhya Pradesh भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 12 डिजिट वाले जिस नंबर से वाट्सएप फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी उसकी जांच पुलिस ने तेज कर दी है। दुबई से आए इस फोन के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सिस्टम का प्रयोग किया गया था।

    Hero Image
    दुबई से आया था सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को धमकी भरा फोन। फाइल फोटो

    भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 12 डिजिट वाले जिस नंबर से वाट्सएप फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी, उसकी जांच पुलिस ने तेज कर दी है। दुबई से आए इस फोन के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सिस्टम का प्रयोग किया गया था। क्राइम ब्रांच भोपाल के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के अनुसार, इसी नबंर से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भी फोन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन करने वाले ने खुद को बताया दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कास्कर

    उन्होंने बताया कि भोपाल सांसद को 971569781862 नंबर से वाट्सएप पर फोन किया गया। यह बीपीएन नंबर होता है जो पूरी तरह से सुरक्षित है, उसे कोई हैक नहीं कर सकता है, इसलिए पुलिस को इससे आगे अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। भोपाल की सांसद प्रज्ञा को शुक्रवार रात फोन पर जान से मार देने की धमकी मिली थी। फोन करने वाले ने खुद को अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कास्कर बताया था। इस मामले में सांसद ने टीटी नगर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त अमित तिवारी ने बताया कि जांच में सहयोग लेने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम लखनऊ पुलिस से लगातार संपर्क में है, लेकिन अभी तक दोनों ही टीमें उस बीपीएन नंबर को ट्रेस नहीं कर पाई हैं।

    फोन करने वाले ने कहा, तुम्हारी हत्या कर देंगे

    सांसद प्रज्ञा रात एक बजे अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा कर रहीं थीं। इसी बीच, उनके मोबाइल पर वाट्सएप काल आई, फोन करने वाले ने उनसे पूछा कि क्या वह प्रज्ञा बोल रही हैं। उनके हां कहने पर फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारी हत्या कर देंगे। इस पर प्रज्ञा ने कारण पूछा तो जवाब मिला कि तुम एक्शन का रिएक्शन देख लेना। धमकी देने वाले ने खुद को अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का आदमी बताया है। टीटीनगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद से प्राप्त शिकायत के आधार पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ जान से मारने धमकी देने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।