Mosques in Bhopal: भोपाल में हैं छह सौ से ज्‍यादा मस्‍जिदें, इनमें एशिया की सबसे बड़ी और छोटी मस्‍जिद भी शामिल

एशिया की सबसे छोटी मस्जिद को ढाई सीढ़ी वाली मस्जिद शहर के हमीदिया अस्पताल परिसर में हैं। दरअसल नवाब भोपाल के किले फतहगढ़ की पहरेदारी करने वाले सुरक्षा कर्मियों के नमाज पड़ने के लिए किले की प्राचीर पर एक बुर्ज पर ही नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई थी।