Karam Dam Leakage: कारम नदी के रौद्र रूप ने बढ़ायी मुश्किलें, मात्र सात मिनट में सात किमी. दूर गुजरी पहुंचा पानी

Karam Dam Leakageकारम नदी पर बना मिट्टी का बांध गिरने से नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। महज सात मिनट में पानी सात किलोमीटर दूर गांव गुजरी तक पहुंच गया। गांवों को खाली नहीं कराया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।