MP News: मेहर गांव के पास हुए अंधे हत्याकांड का राजफास, पूर्व विधायक के बेटे ने शराब पिलाकर मारी थी गोली
मध्य प्रदेश के सागर में बांदरी के पास पिछले सप्ताह मिले शनिचरी के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व विधायक के बेटे सहित तीन आरोपि ...और पढ़ें

जेएनएन, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में बांदरी के पास पिछले सप्ताह मिले शनिचरी के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व विधायक के बेटे सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पुरानी डफरिन अस्पताल के पीछे युवक को पहले शराब पिलाकर गोली मारी, फिर उसकी लाश को कार में रखकर बांदरी में नदी के पास फेंककर भाग गए। हालांकि मृतक भी बदमाश किस्म का था।
मृतक के सिर में पीछे से गोली मारी गई थी
बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 16 मार्च को मेहर नदी के पास पॉलीथिन में लिपटा एक युवक का शव मिला था। उसकी शिनाख्त शनिचरी निवासी 32 वर्षीय देवा बाल्मिकी के रूप में की गई। मृतक के सिर में पीछे से गोली मारी गई थी।
पुलिस ने शव का पीएम कराकर स्वजन को सौंप दिया। इस अंधेकत्ल का राजफास करने के लिए पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर हत्या का मामला कायम कर विवेचना शुरू की। पहले मृतक का रिकार्ड निकाला गया, जिसमें पता चला कि देवा खुद आपराधिक किस्म का था। उस पर गोपालगंज थाने में 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज थे।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तब मिला सुराग
पुलिस ने देवा के करीबियों से पूछताछ की। इसमें देवा के साथी बंटी ठाकुर ने बताया कि 15 मार्च की रात को वह देवा को जतिन मौर्य के घर के पास उसे छोड़कर गया था। पुलिस ने शनिचरी से बांदरी की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें जतिन मौर्य की कार दिखाई दी।
पुलिस ने जतिन से पूछताछ की। इसमें पता चला कि घटना के कुछ दिन पहले ही जतिन से देवा का विवाद हुआ था। देवा अक्सर जतिन को परेशान करता था। विवाद के दौरान एक दिन देवा के जतिन के घर का गेट भी तोड़ दिया था। बार-बार परेशान करने पर से जतिन ने अपने साथी राजा और इक्को के साथ मिलकर देवा को मारने की योजना बनाई।
देवा की मौके पर ही मौत हो गई
पहले जतिन ने देवा को डफरिन अस्पताल के खंडहर पर अकेले बुलाया, इसके बाद उसे शराब पिलाई, इसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे जतिन ने देवा के सिर में पीछे से प्वाइंट टू टू की राइफल से गोली मार दी। देवा की मौके पर ही मौत हो गई।
शव को एक पॉलीथिन में लपेटा
हत्या के बाद तीनों ने देवा के शव को एक पॉलीथिन में लपेटा और उसे अपनी क्रेटा कार में रखकर शनिचरी से बांदरी रोड पर मेहर के पास ले गया, जहां तीनों ने पालीथिन में लपेटे देवा के शव को नदी के पास फेंका और वापस सागर आ गए।
जतिन का गढ़ाकोटा में एक पेट्रोल पंप भी है
पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपित जतिन मौर्य खुरई की कांग्रेस की पूर्व विधायक स्व. डॉ. मालती मौर्य का इकलौता बेटा है। डॉ. मालती मौर्य 1985 में कांग्रेस से खुरई के विधायक बनी थीं। जतिन का गढ़ाकोटा में एक पेट्रोल पंप भी है।
जतिन के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपितों को शनिचरी के गिरफ्तार कर लिया। जहां गुरुवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।