MP News: 'पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है लेन-देन, इसे कोई बंद नहीं कर सकता', तहसीलदार का Video वायरल
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूह वायरल हो रहा है। तहसलीदार ने किसानों की शिकायत का समाधान करने के बजाए कहा कि पूरे हिंदुस्तान में लेन-देन चल रहा है और इसे कोई रोक नहीं सकता है।(जागरण फोटो)

रायसेन, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां खुद तहसीलदार ही भ्रष्टाचार और रिश्वत को रोकने के बजाय उसे बढ़ावा दे रहे हैं। तो वहीं वह रिश्वत लेने की बात को भी बहुत आम बता रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे हिंदुस्तान में लेन-देन चल रहा है और इसे कोई रोक नहीं सकता है।
समाधान की बजाए किसानों को ही समझाने लगे तहसीलदार
दरअसल यह पूरी घटना रायसेन जिले की उदयपुरा क्षेत्र की है। जब किसान राजस्व मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारी की शिकायत करने तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के पास पहुंचे थे। तहसीलदार चौहान किसानों की समस्या सुनने और राजस्व अधिकारी पर कोई कार्रवाई करने के बजाय किसानों को ही समझाने लगते हैं। जब किसानों ने तहसीलदार चौहान से कहा कि राजस्व मामलों कि निपटारा करने में यहां पर पदस्थ कर्मचारी पैसे मांगते हैं। वह बिना लेन-देन के किसी भी समस्या का निपटारा नहीं करते हैं। इस वजह से किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है लेन-देन - तहसीलदार
राजस्व अधिकारी की शिकायत मिलने पर कोई कदम उठाने के बजाए तहसीलदार कहते हैं कि कोई किसान परेशान नहीं है। लेन-देन की बात है तो यह पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है। तुम्हारा लड़का बाबू बन जाए तो वह भी ऐसा ही करेगा। तुम्हारा बेटा पटवारी बन जाए तो वह भी यही करेगा। तुमने हमारी शिकायत कर दी तो हमें क्या पड़ी कि धूप में जाकर तुम्हारा काम करें।
Raisen News: वीडियो देखिये, तहसीलदार बोले- लेन-देन पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है, इसे कोई बंद नहीं कर सकता#mpnews #raisennews #Naidunia #crimenews https://t.co/BnyiEUeFh8 pic.twitter.com/g7hOtxHQi3
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 2, 2023
कलेक्टर ने शत्रुघ्न सिंह का किया तबादला
इसी समय तहसीलदार के इस विवादित बयान का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद से शत्रु्घ्न सिंह की कड़ी निंदा की जा रही है। हालांकि जिले के कलेक्टर ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने तहसीलदार चौहान को वहां से हटा दिया और गैरतगंज तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को उदयपुरा का प्रभार दे दिया है।
कलेक्टर ने राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड
जिले के कलेक्टर ने शत्रुघ्न सिंह चौहान को जिला कार्यालय भारत निर्वाचन में पदस्थ किया है। कलेक्टर दुबे ने उदयपुरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी ओम प्रकाश मोंगिया सहायक ग्रेड-2 को किसानों से कार्य के बदले पैसे मांगे जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले भी जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया ने एक सप्ताह पहले एक पंचायत सचिव को भी निलंबित किया था। उन पर भी लेन-देन का आरोप था। दो माह पहले जिला पंचायत में पदस्थ लिपिक को लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने पंचायत सचिव को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथों पकड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।