Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: 'पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है लेन-देन, इसे कोई बंद नहीं कर सकता', तहसीलदार का Video वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 09:29 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूह वायरल हो रहा है। तहसलीदार ने किसानों की शिकायत का समाधान करने के बजाए कहा कि पूरे हिंदुस्तान में लेन-देन चल रहा है और इसे कोई रोक नहीं सकता है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    'पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है लेन-देन, इसे कोई बंद नहीं कर सकता', तहसीलदार का Video वायरल

    रायसेन, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां खुद तहसीलदार ही भ्रष्टाचार और रिश्वत को रोकने के बजाय उसे बढ़ावा दे रहे हैं। तो वहीं वह रिश्वत लेने की बात को भी बहुत आम बता रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे हिंदुस्तान में लेन-देन चल रहा है और इसे कोई रोक नहीं सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाधान की बजाए किसानों को ही समझाने लगे तहसीलदार

    दरअसल यह पूरी घटना रायसेन जिले की उदयपुरा क्षेत्र की है। जब किसान राजस्व मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारी की शिकायत करने तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के पास पहुंचे थे। तहसीलदार चौहान किसानों की समस्या सुनने और राजस्व अधिकारी पर कोई कार्रवाई करने के बजाय किसानों को ही समझाने लगते हैं। जब किसानों ने तहसीलदार चौहान से कहा कि राजस्व मामलों कि निपटारा करने में यहां पर पदस्थ कर्मचारी पैसे मांगते हैं। वह बिना लेन-देन के किसी भी समस्या का निपटारा नहीं करते हैं। इस वजह से किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है लेन-देन - तहसीलदार

    राजस्व अधिकारी की शिकायत मिलने पर कोई कदम उठाने के बजाए तहसीलदार कहते हैं कि कोई किसान परेशान नहीं है। लेन-देन की बात है तो यह पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है। तुम्हारा लड़का बाबू बन जाए तो वह भी ऐसा ही करेगा। तुम्हारा बेटा पटवारी बन जाए तो वह भी यही करेगा। तुमने हमारी शिकायत कर दी तो हमें क्या पड़ी कि धूप में जाकर तुम्हारा काम करें।

    कलेक्टर ने शत्रुघ्न सिंह का किया तबादला

    इसी समय तहसीलदार के इस विवादित बयान का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद से शत्रु्घ्न सिंह की कड़ी निंदा की जा रही है। हालांकि जिले के कलेक्टर ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने तहसीलदार चौहान को वहां से हटा दिया और गैरतगंज तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को उदयपुरा का प्रभार दे दिया है।

    कलेक्टर ने राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड

    जिले के कलेक्टर ने शत्रुघ्न सिंह चौहान को जिला कार्यालय भारत निर्वाचन में पदस्थ किया है। कलेक्टर दुबे ने उदयपुरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी ओम प्रकाश मोंगिया सहायक ग्रेड-2 को किसानों से कार्य के बदले पैसे मांगे जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले भी जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया ने एक सप्ताह पहले एक पंचायत सचिव को भी निलंबित किया था। उन पर भी लेन-देन का आरोप था। दो माह पहले जिला पंचायत में पदस्थ लिपिक को लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने पंचायत सचिव को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथों पकड़ा था।