Sehore News: चाय वाले ने वाहन रोककर मांगी उधारी, विधायक ने चार साल बाद चुकाए 24 हजार रुपये
Sehore News मध्य प्रदेश के सीहोर में चाय वाले ने वाहन रोककर उधारी मांगी तब विधायक ने चार साल बाद 24 हजार रुपये चुकाए। इछावार सीट से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा के बरखेड़ी प्रवास के दौरान चाय वाले ने वाहन रोककर चाय की पुरानी उधारी की मांग की थी।

सीहोर, जेएनएन। Sehore News: चाय वाले ने वाहन रोककर उधारी मांगी, तब विधायक ने चार साल बाद 24 हजार रुपये चुकाए। मामला मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) का है। इछावार सीट से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा के बरखेड़ी प्रवास के दौरान शुक्रवार को एक चाय वाले ने उनका वाहन रोककर चाय की पुरानी उधारी की मांग की थी। साथियों ने इसका वीडियो भी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
चाय वाले ने कहा, वीडियो प्रसारित होने के बाद मिले रुपये
दुकानदार सुधीर परमार ने बताया कि उधारी का वीडियो प्रसारित होने के बाद शुक्रवार शाम को ही चाय के बकाया 24 हजार रुपये मिल गए हैं।
विधायक बोले, चाय वाले ने बदनाम करने के लिए किया ड्रामा
वहीं, विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि चाय के रुपयों का भुगतान मैं पहले ही कर चुका हूं, मुझे बदनाम करने के लिए इतना ड्रामा किया गया।
चाय वाले ने विधायक से इस तरह मांगी उधारी
प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री व वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा के इछावर विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ, जिसमें एक चाय वाला विधायक वर्मा से 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके कहने पर समर्थकों को पिलाई गई चाय के 30 हजार रुपये मांगता दिख रहा है। चुनाव के बाद विधायक करण सिंह वर्मा ने उसको इस राशि का भुगतान नहीं किया।
Viral Video: मप्र में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा की गाड़ी को बीच रास्ते में रोककर एक चायवाले ने उनसे चार साल पहले की उधारी मांग ली। इस पर विधायक जी सकपका गए। #SehoreNews #MPNews pic.twitter.com/UxByKDtotM
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 19, 2022
विधायक ने इस तरह चाय वाले को दिए बकाया रुपये
जब विधायक ने कहा कि घर आकर अपने पैसे ले जाना तो चाय वाले ने कहा कि वह चार-पांच बार उनके घर जा चुका है, लेकिन पैसे दिए बगैर वापस कर दिया गया। इस पर विधायक ने उससे कहा कि घर आ जाना, दे दूंगा, जिस पर युवक ने कहा कि सोमवार को ही आता हूं, लेकिन जब वीडियो प्रसारित हुआ तो कुछ घंटे बाद ही विधायक ने चाय वाले के बकाया 24 हजार रुपये भिजवा दिए। हर तरफ यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।