Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sehore News: चाय वाले ने वाहन रोककर मांगी उधारी, विधायक ने चार साल बाद चुकाए 24 हजार रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 07:44 PM (IST)

    Sehore News मध्य प्रदेश के सीहोर में चाय वाले ने वाहन रोककर उधारी मांगी तब विधायक ने चार साल बाद 24 हजार रुपये चुकाए। इछावार सीट से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा के बरखेड़ी प्रवास के दौरान चाय वाले ने वाहन रोककर चाय की पुरानी उधारी की मांग की थी।

    Hero Image
    चाय वाले ने वाहन रोककर मांगी उधारी, विधायक ने चार साल बाद चुकाए 24 हजार रुपये । फाइल फोटो

    सीहोर, जेएनएन। Sehore News: चाय वाले ने वाहन रोककर उधारी मांगी, तब विधायक ने चार साल बाद 24 हजार रुपये चुकाए। मामला मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) का है। इछावार सीट से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा के बरखेड़ी प्रवास के दौरान शुक्रवार को एक चाय वाले ने उनका वाहन रोककर चाय की पुरानी उधारी की मांग की थी। साथियों ने इसका वीडियो भी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाय वाले ने कहा, वीडियो प्रसारित होने के बाद मिले रुपये

    दुकानदार सुधीर परमार ने बताया कि उधारी का वीडियो प्रसारित होने के बाद शुक्रवार शाम को ही चाय के बकाया 24 हजार रुपये मिल गए हैं।

    विधायक बोले, चाय वाले ने बदनाम करने के लिए किया ड्रामा

    वहीं, विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि चाय के रुपयों का भुगतान मैं पहले ही कर चुका हूं, मुझे बदनाम करने के लिए इतना ड्रामा किया गया।

    चाय वाले ने विधायक से इस तरह मांगी उधारी 

    प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री व वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा के इछावर विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ, जिसमें एक चाय वाला विधायक वर्मा से 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके कहने पर समर्थकों को पिलाई गई चाय के 30 हजार रुपये मांगता दिख रहा है। चुनाव के बाद विधायक करण सिंह वर्मा ने उसको इस राशि का भुगतान नहीं किया।

    विधायक ने इस तरह चाय वाले को दिए बकाया रुपये

    जब विधायक ने कहा कि घर आकर अपने पैसे ले जाना तो चाय वाले ने कहा कि वह चार-पांच बार उनके घर जा चुका है, लेकिन पैसे दिए बगैर वापस कर दिया गया। इस पर विधायक ने उससे कहा कि घर आ जाना, दे दूंगा, जिस पर युवक ने कहा कि सोमवार को ही आता हूं, लेकिन जब वीडियो प्रसारित हुआ तो कुछ घंटे बाद ही विधायक ने चाय वाले के बकाया 24 हजार रुपये भिजवा दिए। हर तरफ यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

    यह भी पढ़ेंः मोहन भागवत बोले, संविधान की प्रस्तावना हिंदुत्व की ही मूल भावना