Panna News: बृहस्पति कुंड में डूबा कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कालेज का छात्र, साथी को बचाने की कोशिश में गंवाई जान
मेडिकल कॉलेज कानपुर से पन्ना घूमने आए 12 छात्रों के समूह में से उत्कर्ष तिवारी (22) बृहस्पति कुंड में डूब गया। वह कुंड में डूब रहे अपने साथी को बचाने के लिए उतरा था लेकिन गहरे पानी में पहुंच गया। पन्ना जिला मुख्यालय से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बृहस्पति कुंड बुंदेलखंड के सबसे आकर्षित झरनों में से एक है।
जेएनएन, पन्ना। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से पन्ना घूमने आए 12 छात्रों के समूह में से उत्कर्ष तिवारी (22) बृहस्पति कुंड में डूब गया। वह कुंड में डूब रहे अपने साथी को बचाने के लिए उतरा था लेकिन गहरे पानी में पहुंच गया।
ग्रुप में 12 छात्र थे, जो कार से आए थे
प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद से बचाव कार्य आरंभ किया, लेकिन रात होने के छात्र को नहीं खोजा जा सका। डूबे छात्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। ग्रुप में 12 छात्र थे, जो कार से आए थे। उत्कर्ष तिवारी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का निवासी बताया जा रहा है।
पन्ना जिला मुख्यालय से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बृहस्पति कुंड बुंदेलखंड के सबसे आकर्षित झरनों में से एक है। झरने से गिरने वाला पानी गहरे कुंड से होते हुए आगे जाता है।
यह भी पढ़ें: Mandsaur News: मंदसौर में बवाल, ईद जुलूस से मंदिर पर फेंके गए पत्थर, भारी पुलिस बल तैनात