Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: रतलाम में गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर फेंका पत्थर, मचा हंगामा; लोगों ने किया थाने का घेराव

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 06:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेशजी की प्रतिमा लेकर गुजर रहे लोगों पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने की खबर फैलने के बाद लोगों में रोष फेल गया। शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे तथा जाम कर दिया।

    Hero Image
    रतलाम में गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर फेंका पत्थर, मचा हंगामा

     जेएनएन, रतलाम। मोचीपुरा चौराहे पर गणेशजी की प्रतिमा लेकर गुजर रहे लोगों पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने की खबर फैलने के बाद लोगों में रोष फेल गया। शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे तथा जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआइ दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआइ राजेन्द्र वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे तथा लोगों से चर्चा की। लखन रजवाड़िया व काजल गुरु व अन्य लोगो ने बताया कि वे प्रतिमा लेकर जुलुस ले जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका ।

    वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उधर, काफी देर तक आक्रोशित लोग थाने के बाहर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करते रहे। रात करीब 11 बजे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

    सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने मीडिया को बताया कि लखन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है सीसीटीवी कैमरा चेक किया किया जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner