MP News: मध्य प्रदेश में दुस्साहस... भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, शीशा टूटा
बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) पर शुक्रवार रात को पथराव किया गया। यह घटना रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन के बीच हुई। इस घटना में को ...और पढ़ें

भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, शीशा टूटा (सांकेतिक तस्वीर)
जेएनएन, भोपाल। बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) पर शुक्रवार रात को पथराव किया गया। यह घटना रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन के बीच हुई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन पत्थर ट्रेन की खिड़की का शीशा तोड़ते हुए एक यात्री की प्लेट में आ गिरा।
मामले को लेकर शिकायत दर्ज
आरपीएफ भोपाल डिवीजन के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि घटना रात करीब 10:30 बजे की है और 10:42 पर रेल मदद पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज की गई।
पत्थर खिड़की का शीशा तोड़ता हुआ उनकी प्लेट में आ गिरा
शिकायत दीपक कुमार नामक यात्री ने दर्ज कराई, जो बी-4 कोच की सीट संख्या 41 पर सफर कर रहे थे। दीपक ने बताया कि खाना खाते समय अचानक एक पत्थर खिड़की का शीशा तोड़ता हुआ उनकी प्लेट में आ गिरा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।