Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojshala Survey: भोजशाला में एएसआइ का सर्वे जारी, खोदाई में कमल पुष्प की आकृति वाला पाषाण अवशेष मिला

    Updated: Sun, 19 May 2024 06:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश की धार की भोजशाला में 58वें दिन शनिवार को एएसआइ की टीम ने गर्भगृह के साथ ही बाहरी परिसर में मिट्टी हटाने का काम किया। उत्तर दिशा में खोदाई के दौरान कुछ और अवशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने दावा किया कि इसमें एक सफेद पत्थर का अवशेष मिला है। इस पर कमल के फूल की आकृति दिखाई दे रही है।

    Hero Image
    भोजशाला एएसआइ का सर्वे जारी, खोदाई में कमल पुष्प की आकृति वाला पाषाण अवशेष मिला

     जेएनएन, धार। मध्य प्रदेश की धार की भोजशाला में 58वें दिन शनिवार को एएसआइ की टीम ने गर्भगृह के साथ ही बाहरी परिसर में मिट्टी हटाने का काम किया। उत्तर दिशा में खोदाई के दौरान कुछ और अवशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने दावा किया कि इसमें एक सफेद पत्थर का अवशेष मिला है। इस पर कमल के फूल की आकृति दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी खेत में खोदाई का काम शुरू हुआ था, जो कुछ दिनों से बंद था। शनिवार को खेत में दूसरे ब्लाक में खोदाई शुरू की गई।

    उल्लेखनीय है कि गत दिवस भोजशाला के भीतरी परिसर में खोदाई के दौरान तीन दीवारनुमा आकृति मिली थी। इसमें 15 से 16 फीट तक खोदाई हो चुकी है। अब वहां अधिक गहराई तक खोदाई संभव नहीं है। बड़े आकार के पत्थर बाधा बन गए हैं। ऐसे में दूसरे छोर से खोदाई शुरू की गई है।