Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर महाकालेश्वर में भक्तों की एंट्री की खास व्यवस्था, भस्म आरती में उमड़ा सैलाब; देशभर के मंदिरों में भारी भीड़

    नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों और पूजा स्थलों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। भीड़ की आशंका देखते हुए सभी पूजा स्थलों के प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चारधाम मंदिर के सामने से त्रिवेणी संग्रहालय के समीप शक्तिपथ तथा महाकाल महालोक के करीब ढाई किलो मीटर लंबे मार्ग पर चार कतार में बेरिकेड्स लगाए हैं।

    By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Mon, 01 Jan 2024 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    साल की पहली भस्म आरती में पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़

    ऑनलाइन डेस्क, उज्जैन। नववर्ष 2024 की शुरुआत पर आज महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सभी भक्त साल के पहले दिन महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं। साल के पहले भस्म आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, साल के आखिरी दिन मंदिर में लगभग तीन लाख से अधिक भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए थे। माना जा रहा है कि आज यह आंकड़ा पार होने वाला है। भीड़ को लेकर खास व्यवस्था की गई है, ताकि भगदड़ न हो और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से महाकाल के दर्शन कर पाए।

    किन दर्शनार्थियों को कहां से मिलेगी एंट्री

    • सामान्य दर्शनार्थियों के लिए चारधाम मंदिर के सामने से कतार लगनी शुरू हो गई है।
    • वीआईपी दर्शनार्थी, बेगमबाग के वीआईपी गेट से प्रवेश कर रहे हैं और यहीं पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
    • बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन के सामने अवंतिका द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

    कई किलोमीटर तक बिछाई गई रेड कार्पेट

    ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चारधाम मंदिर के सामने से त्रिवेणी संग्रहालय के समीप शक्तिपथ तथा महाकाल महालोक के करीब ढाई किलो मीटर लंबे मार्ग पर चार कतार में बेरिकेड्स लगाए हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत में पूरे रास्ते में भजन-कीर्तन की व्यवस्था भी की गई है। वहीं, श्रद्धालुओं के जूते चप्पल रखने की व्यवस्था चारधाम मंदिर के पास की गई है। वहीं पर खोया-पाया केंद्र पूछताछ काउंटर आदि की स्थापना भी की गई है।

    खान-पान और साफ-सफाई की खास व्यवस्था

    इसके अलावा, पेयजल, शौचालय, सफाई तथा साजो-सज्जा का भी पूरा इंतजाम किया गया है। चप्पे-चप्पे पर दर्शनार्थियों की मदद और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी हर एक जगह पर नजर रखी गई है और साथ ही जगह-जगह लगाए गए स्क्रीन पर भक्त गर्भगृह का सीधा प्रसारण भी देख पा रहे हैं।

    मंगलनाथ मंदिर में भातपूजन के लिए पहुंचे भक्त

    मंगलनाथ मंदिर में भी साल के पहले दिन देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सभी भक्त वहां भगवान मंगलनाथ की भातपूजा करने पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासक केके पाठक ने बताया भक्तों की भावना को देखते हुए साल के पहले दिन दर्शन व भातपूजन दोनों की व्यवस्था एक साथ संचालित की जा रही है। 

    देशभर के मंदिरों में भारी भीड़

    नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों और पूजा स्थलों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। भीड़ की आशंका देखते हुए सभी पूजा स्थलों के प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। साल के पहले दिन सोमवार को गुवाहाटी के मां कामाख्या मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे। साल 2024 के पहले दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।

    यह भी पढ़ें: Happy New Year 2024: भारत में आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न, लोगों ने नव वर्ष का धूमधाम से किया स्वागत

    साथ ही, गुजरात के गिर सोमनाथ के सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की विशेष आरती की गई। तमिलनाडु में साल 2024 के पहले दिन वेलानकन्नी चर्च में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं। हरिद्वार में नए साल 2024 की पहली सुबह लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर अपने नए साल की शुरुआती की।

    यह भी पढ़ें: New Year 2024 Celebration Pics: दुनिया भर में धूमधाम से मना नए साल का जश्न, भारत से US तक की तस्वीरें देख खुश हो जाएगा दिल