Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर में SUV और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, छह लोगों की मौत
Madhya Pradesh Road Accident मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एसयूवी और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिसके तत्काल बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सागर शहर के पास एसयूवी और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई।

भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एसयूवी और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिसके तत्काल बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने क्या कुछ कहा?
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सागर शहर के पास एसयूवी और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है।
एसडीओपी अशोक चौरसिया ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर सनोधा थाना क्षेत्र में सागर-जबलपुर मार्ग पर बमोरी दूदर के पास रविवार शाम करीब पांच बजे यह घटना हुई।
उन्होंने कहा कि एसयूवी में सात लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए सातवें व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
Six killed in collision between SUV and truck near Sagar city in Madhya Pradesh: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2023

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।