Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर में SUV और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, छह लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 07:55 PM (IST)

    Madhya Pradesh Road Accident मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एसयूवी और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिसके तत्काल बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सागर शहर के पास एसयूवी और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    सागर में SUV और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत (फाइल फोटो)

    भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एसयूवी और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिसके तत्काल बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

    पुलिस ने क्या कुछ कहा?

    एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सागर शहर के पास एसयूवी और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। 

    एसडीओपी अशोक चौरसिया ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर सनोधा थाना क्षेत्र में सागर-जबलपुर मार्ग पर बमोरी दूदर के पास रविवार शाम करीब पांच बजे यह घटना हुई।

    उन्होंने कहा कि एसयूवी में सात लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए सातवें व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें