Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: विजय शाह मामले में आज तीसरी रिपोर्ट पेश कर सकती है SIT, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दी थी विवादित टिप्पणी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:58 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( एसआइटी) बुधवार13 अगस्त को अपनी तीसरी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है। विजय शाह मंगलवार को दिल्ली में संसद भवन परिसर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ दिखे।

    Hero Image
    विजय शाह मामले में आज तीसरी रिपोर्ट पेश कर सकती है SIT (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( एसआइटी) बुधवार,13 अगस्त को अपनी तीसरी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के साथ दिखे विजय शाह

    विजय शाह मंगलवार को दिल्ली में संसद भवन परिसर में मुख्यमंत्री डा .मोहन यादव के साथ दिखे। मुख्यमंत्री ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट के बाद मीडिया से बात की तब भी शाह उनके आसपास ही थे। माना जा रहा है कि इस मामले में विजय शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी सफाई देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

    सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को

    सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को है। इसके पहले 28 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विजय शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर तल्ख टिप्पणी की थी। 28 जुलाई को सुनवाई के पहले विशेष जांच टीम ने विजय शाह के भी बयान लिए थे। उल्लेखनीय है कि टीम यह जांच कर रही है कि शाह का वीडियो वास्तविक है या नहीं। उन्होंने सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी क्यों की।