Viral Video: ' सांसद जी! मैं गर्भावस्था में हूं, रोड बनवाइए...', बदहाल सड़क से परेशान MP की लीला साहू ने अलग अंदाज में नेताजी से की अपील
सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की सड़क की हालत अभी भी खराब है। यूट्यूबर लीला साहू जिन्होंने पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी से सड़क निर्माण की गुहार लगाई थी अब नितिन गडकरी से मदद मांग रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पिछले 20 सालों से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं।

जेएनएन, सीधी। प्रधानमंत्री मोदी से बीते वर्ष सड़क निर्माण की मांग को लेकर इंटरनेट मीडिया में वीडियो अपलोड कर सुर्खियो में आई यूटुबर लीला साहू के गांव की सड़क अभी भी नहीं बन पाई है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन तो खूब दिया, लेकिन दूसरी बारिश का मौसम आ गया और सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ।
लीला साहू की आस अब पीएम मोदी से टूट चुकी है। उन्होंने सड़क की समस्या का अब दूसरा वीडियो बनाया है, जो केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित है। वीडियो में लीला साहू नितिन गडकरी से अपने गांव की सड़क बनाने की गुहार लगाते नजर आ रही है। इसके साथ ही वर्षा के समय वाहनों के आने जाने नहीं दिया।
बता दें जनपद रामपुर नैकिन अंतर्गत खड्डी खुर्द निवासी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय लीला साहू बीते एक साल से अपने गांव की जर्जर सड़क के लिए संघर्षरत है। जिले के गजरी से खड्डी खुर्द तक करीब 10 किलोमीटर की सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है।
A video of Leela Sahu from Sidhi, Madhya Pradesh is going viral in which two pregnant women can be seen accusing the government and the MP of making false claims of building a road. pic.twitter.com/k50MAcjFMu
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) July 6, 2025
'20 साल से मिल रहे हैं सिर्फ आश्वासन'
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। बीते दो दशकों से केवल वादे मिलते आए हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। लीला का कहना है, यहां कोई एंबुलेंस नहीं आती, ना ही कोई बस चल पाती है। यहां तक कि मोटरसाइकिल से निकलना भी मुश्किल है।
धरना की चेतावनी पर भी नहीं बदली तस्वीर
लीला ने बताया, जब उन्होंने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, तब गांव के सरपंच, सचिव और विभागीय अधिकारी स्वयं उनके घर पहुंचे और कुछ ही महीनों में काम शुरू होने का वादा किया। लेकिन, अब तक न टेंडर हुआ, न कार्य प्रारंभ।
लीला की चेतावनी, अब सीधी लड़ाई
लीला ने जारी वीडियो में कहा गर्भावस्था के दौरान भी मेरा सड़क के लिए संघर्ष जारी है फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रसव के बाद मैं ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क के लिए सीधी लड़ाई शुरू करुंगी।
कोई नहीं सुनता
लीला साहू ने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक ने आज तक नहीं सुना। लीला ने वीडियो में कहती हैं वोट के बदले रोड़ चाहिए। सांसद विधायक जब सड़क नहीं बना सकते हैं तो वादा नहीं करना था। सड़क की ऐसी हालत है कि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि कलेक्टर को सड़क देखने आना चाहिए। यदि हम महिलाओं के साथ कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सांसद विधायक होंगे। यूटूबर का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी लीला साहू से मिलने पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।