'दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो', सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को घर बुलाया, पैर धोए और मांगी माफी
Sidhi Viral Video मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत को अपने आवास बुलाकर उनका सम्मान किया है। शिवराज सिंह ने दशमत के पैर धोए और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। शिवराज ने कहा कि मैं दशमत जी से माफी मांगता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान है। पेशाब कांड के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी शख्स पर एक दबंग द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से मुलाकात की है। सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत रावत को अपने आवास बुलाया और उनसे बातचीत की।
पैर धोए, मांगी माफी
शिवराज सिंह ने दशमत को घर बुलाकर उनके पैर धोए। सीएम ने दशमत को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी किया। शिवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट किया है। शिवराज ने कहा कि मैं दशमत जी से माफी मांगता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान है।
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
शिवराज सिंह ने दशमत को कहा सुदामा
इसके अलावा शिवराज ने दशमत से अनेक विषयों पर चर्चा भी की। शिवराज ने दशमत से पूछा कि क्या करते हो, घर चलाने के क्या साधन है, कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? शिवराज ने दशमत को सुदामा भी कहा। सीएम ने कहा कि दशमत अब मेरे दोस्त हैं।
क्या है सीधी का पेशाब कांड?
गौरतलब है कि सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स शराब के नशे में आदिवासी शख्स पर पेशाब कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का नेता है।
प्रवेश शुक्ला के घर चला बुलडोजर
वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई भी हुई है। प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर भी चलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।