Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheopur News: बड़े शहर में पढ़ाई की चाह और आर्थिक तंगी की मार, युवक ने मुंह में पटाखा फोड़ दे दी जान

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 05:30 AM (IST)

    उन्होंने बताया कि प्रजापति ने सुबह करीब 9 बजे जब शौचालय में थे तो उनके मुंह में सुतली बम का पटाखा फोड़ा। आवाज सुनकर उनके परिवार के सदस्य दौड़े। उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    बड़े शहर में पढ़ाई की चाह और आर्थिक तंगी की मार, युवक ने मुंह में पटाखा फोड़ कर ली आत्महत्या

    श्योपुर, एजेंसी। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार को एक 24 वर्षीय युवक ने मुंह में पटाखा फोड़ कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृत ब्रजेश प्रजापति तनाव में था। वाहग पढ़ाई के लिए बड़े शहर में जाना चाहता था, लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रजापति ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह कुछ मुद्दों को लेकर तनाव में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि प्रजापति ने सुबह करीब 9 बजे जब शौचालय में थे तो उनके मुंह में 'सुतली' बम का पटाखा फोड़ा। आवाज सुनकर उनके परिवार के सदस्य दौड़े। उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    एक मामला दर्ज किया गया था और आगे की जांच चल रही है। मृतक के बड़े भाई हृदयेश ने बताया कि ब्रजेश पढ़ाई में अच्छा था और स्थानीय कॉलेज में बीएससी का छात्र था। उन्होंने दावा किया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वे ब्रजेश को पढ़ाई के लिए किसी बड़े शहर में नहीं भेज सकते।