Tatkal Ticket Booking: अब OTP से ही बुक हो सकेगा तत्काल टिकट, शताब्दी के बाद इस प्रीमियम ट्रेन में भी नया नियम लागू
रेलवे विभाग ने तत्काल टिकट बुकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। अब चुनिंदा ट्रेनों में, जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस में, टिकट बुकिंग क ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रेलवे विभाग ने तत्काल टिकट बुकिंग को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। अब कुछ चुनिंदा ट्रेनों में टिकट तभी मिलेगा, जब यात्री के मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी सही समय पर डाला जाएगा। यह सिस्टम शताब्दी एक्सप्रेस में पहले से लागू है और अब बुधवार से वंदे भारत एक्सप्रेस में भी इसे शुरू कर दिया गया है।
इन ट्रेनों में लागू हुई ओटीपी व्यवस्था
- रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत (20171/72)
- रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत (20173/74)
ये होंगे लाभ
- ओटीपी सिर्फ असली यात्री के मोबाइल पर आएगा, इसलिए फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लॉक करने वाले एजेंटों की चालें अब मुश्किल होंगी।
- जब ब्लॉकिंग कम होगी, तो असली यात्रियों के लिए टिकट उपलब्धता बढ़ेगी।
- ओटीपी वेरिफिकेशन से बुकिंग असली पहचान के साथ होगी, जिससे सिक्योरिटी अधिक मजबूत होगी।
- टिकट कैंसल, रिफंड और पहचान से जुड़ी समस्याएं काफी कम होंगी।
- रेलवे को भी रिकार्ड और ट्रैकिंग में सहूलियत होगी, जिससे सेवाएं और बेहतर होंगी।
ध्यान रखें यह बात
इस नई ओटीपी आधारित तत्काल टिकट प्रणाली में टिकट तभी मिलेगा, जब आपके मोबाइल पर आया ओटीपी सही समय पर डाला जाए। इसलिए टिकट बुक करने से पहले ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर चालू हो और नेटवर्क अच्छा मिल रहा हो। अगर नंबर बदला या पोर्ट कराया है, तो उसे पहले आइआरसीटीसी में अपडेट कर लें। मोबाइल में डेटा या बैलेंस जरूर चेक कर लें, ताकि ओटीपी समय पर आए। ओटीपी की एक समय सीमा होती है, इसलिए आते ही तुरंत डालें, वरना टिकट बुकिंग रुक सकती है।
IRCTC वेबसाइट, एप या रिजर्वेशन काउंटर से किसी भी माध्यम से तत्काल टिकट लेने पर ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इससे फर्जी टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी और टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित होगी।
- सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।