Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज मेमन ने की चार शादियां, पांचवीं पास होने के बावजूद फर्राटे से बोलता है चीनी और अंग्रेजी भाषा

    एनआइए की इंदौर पुलिस की पूछताछ में सरफराज मेमन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि उसने चार शादियां की है। यही नहीं वह पांचवीं पास है लेकिन फर्राटे से अंग्रेजी और चीनी भाषा बोलता है।

    By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 28 Feb 2023 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    सरफराज मेमन ने की चार शादियां, केवल पांचवीं क्लास तक की पढ़ाई

    इंदौर, आनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिले इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने सरफराज मेमन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जा रही है। इस दौरान बड़ा खुलासा हुआ है।

    मुंबई में हुआ जन्म

    बताया जाता है कि सरफराज ने केवल पांचवीं क्लास तक पढ़ाई की है। उसका जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन 1995 में उसका परिवार इंदौर आ गया है। इंदौर में वह चंदन नगर के ग्रीन पार्क कालोनी के फातिमा में रहता है। उसके पिता यहां एक बेकरी में काम करे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज ने की चार शादियां

    बताया यह भी जाता है कि सरफराज ने चार शादियां की हैं। इतना ही नहीं, वह फर्राटे से अंग्रेजी और चीनी भाषा बोलता है। उससे पूछताछ करने के लिए मुंबई एटीएस और एनआइए की टीम इंदौर पहुंच गई है।

    भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में था सरफराज

    सरफराज के बारे में कहा जाता है कि वह चीन और पाकिस्तान से ट्रेनिंग ले कर आया है और भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन उसके आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने की कोई बात सामने नहीं आई है।

    सरफराज ने 15 बार चीन और हांगकांग का किया दौरा

    मिली जानकारी के मुताबिक, सरफराज ने 15 बार चीन और हांगकांग का दौरा किया है। उसकी एक मोबाइल की दुकान है। वह विदेश से सस्ते दामों पर मोबाइल फोन ले आता है और यहां महंगे दामों में बेच देता है।

    पूरे मामले की गंभीरता से की जा रही जांच- नरोत्तम मिश्रा

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शांति के टापू मध्यप्रदेश में कानून का राज है। यहां संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।