Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची, CM शिवराज करेंगे लोकार्पण; 3 मेगावाट बनेगी बिजली

    मध्य प्रदेश का सांची शहर पहली सोलर सिटी बनने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांची सोलर सिटी का लोकार्पण करेगी। सांची सोलर सिस्टम से लगभग 13 हजार 747 टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और सालाना लगभग सात करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को भाजपा जनता के बीच लेकर जाएगी।

    By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 06 Sep 2023 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची (Image: Nai Dunia)

    रायसेन, नई दुनिया/जागरण डेस्क। अब सांची के पहाड़ों पर 5.5 हेक्टेयर लगे सोलर सिस्टम से बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार (6 सितंबर) को प्रदेश की पहली सांची सोलर सिटी का लोकार्पण करने जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय सांची शहर को दो मेगावाट बिजली की जरूरत है और सोलर सिस्टम के जरिए तीन मेगावट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। सांची सोलर सिस्टम से लगभग 13 हजार 747 टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और सालाना लगभग सात करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी।

    विकास और जन कल्याण के लिए हमने कौन-कौन से काम किए

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को भाजपा जनता के बीच लेकर जाएगी। उन्होंने आगे कहा, 'हमारी उपलब्धियां अनेक हैं, लेकिन हम जनता के बीच जा रहे है तो जनता को ये भी बताएं कि विकास और जन कल्याण के लिए हमने कौन-कौन से काम किए हैं।'

    सीएम शिवराज ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के शहर बीना आ रहे है। यहां वह रिफाइनरी में पचास हजार करोड़ से पेट्रोकेमिकल हब के विस्तारीकरण के कार्य को हरी झंडी दिखाएंगे। इसकी मदद से मध्य प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश ओर होने वाला है और तीन लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

    इसे भी पढ़े: महाकाल लोक से बढ़ा उज्जैन के लोगों का व्यापार, आध्यात्मिक अनुभव के साथ कर रहा आर्थिक रूप से संपन्न

    इसे भी पढ़े: MP Election 2023: भाजपा ने बदली अपनी रणनीति, 15 साल पुराने गेम पर चलेगा टिकट का खेल