'ऐसे व्यक्ति का समाज में रहना खतरनाक', रेप के बाद मासूम की कर दी थी हत्या; अब दोषी को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
मध्य प्रदेश के सागर जिले में चार साल की बच्ची के अपहरण दुष्कर्म और हत्या के दोषी को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश नेहा श्रीवास्तव ने इस घटना को अत्यंत गंभीर माना और कहा कि ऐसे व्यक्ति का समाज में रहना मानवता के लिए खतरा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र में चार वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या के दोषी को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।
चतुर्थ अपर सत्र व विशेष न्यायाधीश नेहा श्रीवास्तव ने इसे विरल से विरलतम घटना माना और आदेश में लिखा कि ऐसे व्यक्ति का समाज में रहना मानवता के लिए खतरा है।
रिश्तेदार ने किया था दुष्कर्म
अभियोजन के अनुसार, पिछले साल आठ अप्रैल की रात मासूम अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी 28 वर्षीय रिश्तेदार उसे अपहरण कर ले गया।
उसने दुष्कर्म के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सबूत जुटाकर चालान पेश किया।
यह भी पढ़ें- Allahabad High Court: 'विवाहित पुत्री भी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार', इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।