Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khargone News: बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों के इरादे हुए नाकाम, बैंक कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 04:16 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के खरगौन में स्थित भीकनगांव के एक निजी फायनेंस बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन बैंक कर्मियों के हौसलों के आगे बदमाशों के इरादे कायमयाब नहीं हो सके।

    Hero Image
    बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों के इरादे हुए नाकाम

    खरगोन, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के खरगौन में स्थित भीकनगांव के एक निजी फायनेंस बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन बैंक कर्मियों के हौसलों के आगे बदमाशों के इरादे कायमयाब नहीं हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक लूटने पहुंचे बदमाश

    लूट के दौरान बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं कट्टे में कारतूस लोड नहीं होने पर एक बदमाश मौके से भाग निकला। बैंक कर्मियों ने एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दूसरे फरार बदमाश को एक घंटे बाद भी नहीं पकड़ पाई है। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

    जानकारी के अनुसार भीकनगांव में खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश अचानक घुस आए। फायनेंस बैंक के नीचे अपनी बाइक खड़ी की और बैंक के अंदर गए। फायनेंस बैंक में तीन कर्मचारी अपना काम कर रहे थे।

    बैंक कर्मियों के अनुसार बैंक में घुसे बदमाश ने अचानक कट्टा निकाल लिया और उनके ऊपर लगा दिया। बैंक कर्मियों को एक लाइन से खड़ा होने के लिए कहा और कहा कि बैंक के लॉकर की चाबी दो।

    बदमाशों ने बांधे बैंकर्मियों के हाथ

    बैंक में डकैती के इरादे से पहुंचे बदमाशों में से एक ने बैंक कर्मी के हाथ बांध दिए। वहीं दूसरा बदमाश कट्टे में कारतूस लोड कर रहा था। तभी कारतूस नीचे गिर गया। इसी का फायदा उठाते हुए एक बैंक कर्मचारी ने हिम्मत दिखाई और पीछे गलियारे से नीचे कूद गया और शोर मचाने लगा। इतने में दूसरे बैंककर्मी जिसके हाथ बंधे थे उसने अपने हाथ खोल लिए और एक बदमाश जिसके हाथ में कट्टा नहीं था उसे पकड़ लिया। जैसे ही कर्मचारी ने बदमाश को पकड़ा दूसरा बदमाश वहां से भाग निकला।

    घटना के दौरान शोर की अवाज सुनकर मकान मालिक ने पुलिस को तुरंत फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस पहुंची लेकिन तब तक एक बदमाश मौके से भाग चुका था। बता दें कि ये घटना सुबह करीब 10:30 बजे घटित हुई थी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी लगभग दो घंटे बाद दोपहर 12 बजे तक भी पुलिस फरार बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई।

    एक बैंककर्मी का टूटा पैर

    घटना के दौरान एक बैंककर्मी मौका देख कर मदद के लिए गलियारे से नीचे कूद गया था। जिसके कारण उसका पैर टूट गया और भीकनगांव के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे खरगोन रेफर किया गया है। वहीं एक बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई मंत्रालयों ने व्यक्त की सुरक्षा को लेकर चिंता, चीनी कैमरों को हटाने के दिए आदेश

    यह भी पढ़ें- Ohio Train Derailment: पूर्व फिलिस्तीन में रसायन ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, आस-पास की हवा हुई जहरीली