Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: सागर में कई जगह हुए सड़क हादसे, दो बाइक सवारों की मौत; रोड से समेटने पड़े शव के अंग

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:47 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के सागर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। महाराजपुर फोरलेन पर एक अनियंत्रित डंपर ने कार व बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं केंट क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। एक घंटे तक शव सड़क पर ही पड़े रहे।

    Hero Image
    सागर में कई जगह हुए सड़क हादसे, दो बाइक सवारों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। महाराजपुर फोरलेन पर एक अनियंत्रित डंपर ने कार व बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं केंट क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया

    जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजपुर के आगे सुलेटा गांव के पास अमथानू में तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इसके बाद बाइक को 15 फीट घसीटते हुए ले गया। हादसे में दो युवकों और दो गौवंशों की मौत हो गई। एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। एक घंटे तक शव सड़क पर ही पड़े रहे।

    हादसे के बाद पीछे से आ रहे पांच अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए

    जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर झिरा घाटी पर कंटेनर सागर से नरसिंहपुर की ओर से आ रहा था। घाटी में पहुंचते ही बेकाबू हो गया। हादसे के बाद पीछे से आ रहे पांच अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए। इनमें हाईवा, पिकअप और दो कार शामिल थी। इसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हुए। इन्हें प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

    मृतकों में सागर जिले के मढ़ पिपरिया निवासी 28 वर्षीय सतीश और 26 वर्षीय अजय लोधी शामिल हैं। दोनों बाइक से बरमान की ओर जा रहे थे। हादसा इतना वीभत्स था कि सड़क पर शव के टुकड़े बिखर गए, जिन्हें समेट कर इकठ्ठा करना पड़ा। हादसे के बाद कुछ देर हाईवे पर जाम लगा रहा।

    सुआतला थाना प्रभारी बीएल बनवारी ने बताया कि कंटेनर ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी। आपस में टकराकर अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। ड्राइवर कंटेनर लेकर भाग रहा था। पीछाकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

    दूसरी ओर केंट थाना क्षेत्र में ही शनिवार को दो सड़क हादसे

    वहीं दूसरी ओर केंट थाना क्षेत्र में ही शनिवार को दो सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। पहला हादसा भैंसा पहाड़ी के पास हुआ। यहां पर गढ़पहरा की ओर से आ रहे बहेरिया के बरखेड़ा नरवई टोरिया निवासी अंकित पटैल की मौत हो गई। उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई।

    घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई

    घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। पुलिस ने हादसे में घायलबाइक सवार अंकित को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।