गुटका मांगने पर किया इंकार, मारपीट के बाद कर दी किसान की फावड़े से हत्या
घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। वारदात में इस्तेमाल किया गया फावड़ा व खून से सने कपड़े पुलिस ने जब्त कर लिए है। बता दें कि भेड़ाघाट के चौकीताल में रहने वाले नीरज सिंह की 19 फरवरी की रात हत्या कर दी गई थी।

जबलपुर, जेएनएन। मध्य प्रदेश से चौंकने वाली खबर सामने आई है। तिलवारा में एक किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। एक युवक ने अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए किसान को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि युवक की पान की दुकान थी। दुकान बंद करते वक्त किसान ने युवक से गुटका मांगा। युवक ने दुकान बंद होने की बात कही तो मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद गुस्साए युवक ने किसान की हत्या कर दी।
फावड़ा व खून से सने कपड़े जब्त
घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। वारदात में इस्तेमाल किया गया फावड़ा व खून से सने कपड़े पुलिस ने जब्त कर लिए है। बता दें कि भेड़ाघाट के चौकीताल में रहने वाले नीरज सिंह की 19 फरवरी की रात हत्या कर दी गई थी। 20 फरवरी की सुबह उसका शव तिलवारा के अर्णव विहार कॉलोनी के सामने खाली मैदान में मिला था।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। इसके साथ ही अज्ञात आरोपित पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि वहां चाय पान का टपरा चलाने वाले एक 17 वर्षीय किशोर से नीरज ने मारपीट की थी।
गुटखा मांगने पर हुई लड़ाई
पुलिस की पूछताछ दुकानदार ने बताया कि 19 फरवरी की रात नीरज सिंह उसकी दुकान पर आया था। उस वक्त दुकान बंद हो चुकी थी। नीरज ने उससे गुटखा मांगा, तो दुकान बंद होने के कारण उसने मना कर दिया। इससे नाराज नीरज ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह नाराज होकर उसने वहां रखे फावड़े से नीरज पर वार कर दिया। यही नहीं नीरज के भागने पर उसपर दो और बार वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।