Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: राजगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; अयोध्या से तीर्थयात्रा करके लौट रहे थे लोग

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:35 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दुखद मौत हो गई। यह हादसा कर्णवास थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी गांव के पास हुआ जिसमें एक एसयूवी डिवाइडर से टकरा गई। मृतकों में दो किशोर और दो महिलाएं शामिल हैं और सभी पीड़ित उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार के सदस्य थे।

    Hero Image
    मध्यप्रदेश राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा 4 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    आईएएनएस, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटी है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। कर्णवास थाना अंतर्गत भाटखेडी गांव के पस एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोर और दो महिलाओं की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में चार की मौत हुई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ित उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार के सदस्य थे।

    कैसे हुई घटना?

    यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह उस वक्त हुई जब परिवार तीर्थयात्रा के बाद अयोध्या से सूरत जा रहा था। पुलिस के अनुसार, संभावित कारण यह था कि राजगढ़ से गुजरते समय चालक को झपकी आ गई, जिससे एसयूवी GJ05JN7029 एक पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई।

    घायलों में चालक शामिल है, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के भवानीपुर निवासी भोलाराम के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जोरदार था की 16 वर्षीय अनमोल दुबे और 14 वर्षीय प्रियांशु पांडे की मौके पर ही मौत हो गई।

    कौन-कौन हैं घायल?

    वाहन में सवार दो अन्य लोगों ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनकी पहचान प्रमिला और शिवदेवी के रूप में हुई है। घायलों की पहचान पुष्पम दुबे और 13 वर्षीय अंशिका दुबे के रूप में हुई है।

    सभी घायलों का पहले पचोर अस्पताल में इलाज किया गया, जिसके बाद उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। कर्णवास थाने के जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

    एक ही परिवार के थे पीड़ित

    बता दें, पीड़ित एक ही परिवार के थे जो गोंडा जिले के भवानीपुर से दो वाहनों में यात्रा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर द्वारा नींद आने की सूचना के बाद वे सड़क किनारे एक ढाबे पर भी रुके थे।

    ढाबे पर रुकने के बाद दुर्घटना लगभग एक घंटे बाद हुई। अहमदाबाद की ओर जा रहे एक एंबुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने क्षतिग्रस्क वाहन से धुआं उठता देखा तो मदद के लिए रुक गए। आसपास के ट्रक डाइवरों की मदद से उन्होंने घायलों को बचाने और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए कार का दरवाजा तोड़ दिया।

    घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आपातकालीन सेवाओं की शुरुआत की। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

    SIT ने सोनम के परिवारवालों से किए 50 सवाल, भाई गोविंद को लेकर जाएगी शिलांग; सूटकेस और अलमारी की ली तलाशी