Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायसेन सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी मारुति वैन, 1 की मौत, 9 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 02:22 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के रायसेन में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दीवानगंज कस्बा के पास स्टेट हाइवे-18 पर कोहरे के कारण मारुति वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आकर टकरा गई। हादसे में वैन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 लोग घायल हैं।

    Hero Image
    रायसेन सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी मारुति वैन, 1 की मौत, 9 घायल

    मध्य प्रदेश, भोपाल: मध्य प्रदेश के रायसेन में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां ठंड और कुहासा लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कुहासे की वजह सड़क हादसों में भी काफी इजाफा हुआ है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में रायसेन जिला के दीवानगंज कस्बा के पास स्टेट हाइवे-18 पर कोहरे के कारण मारुति वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आकर टकरा गई। टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि वैन का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और इसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 लोग घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से वैन टकराई

    जानकारी के मुताबिक, वैन में सवार सभी लोग छतरपुर के बागेश्वर धाम से लौट रहे थे। रात में इन्होंने सलामतपुर व दीवानगंज के बीच ढाबा पर खाना खाया था। उसके बाद यह लोग जब भोपाल की ओर जा रहे थे तभी दीवानगंज के फैक्ट्री चौराहा दाल मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से वैन टकरा गई। सूचना मिलते ही घायलों को उपचार के लिए पहले रायसेन व बाद में गंभीर घायलों को भोपाल भेजा गया जहां उनको इलाज चल रहा है। दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि मृतक मेहरबान सिंह इंदौर के निकट ग्राम बजरंग पालिया का रहने वाला था।

    घायलों से लूटपाट की कोशिश हुई

    मारुती वैन में तीन महिलाएं, तीन बच्चे और चार पुरुष सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी लोग वैन में फंस गए। चौहान ढाबा पर स्थित भैरो सिंह चौहान, प्रताप सिंह तोमर, संजू धाकड़ और दिलीप मालवीय ने वैन के गेट को काटकर घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला। इतने में ही घटनास्थल पर दीवानगंज पुलिस पहुंच गई थी। घायलों में से एक प्रियदर्शी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई, वैसे ही कुछ लोग वैन के पास पहुंचे और घायलों के पास से सामान और पैसे लूटने लगे। महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की। इतने में ही वहां ढाबे पर काम करने वाले लोग पहुंचे और लूटपाट कर रहे लोगों को भगाया। पुलिस ने सभी घायलों को वैन से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया।

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी, लोगों को परेशान कर रही शीतलहर, 7 जनवरी तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत

    यह भी पढ़ें:  Sagar News: निर्दलीय पार्षद के भतीजे की हत्या के आरोपी नेता का पांच मंजिला होटल जमींदोज, दो बार किया गया धमाका