मध्यप्रदेश: IMD की रिपोर्ट जारी, अगले 24 घंटों में इन जिलों में बारिश होने की संभावना, जानिए...
24 घंटे में मध्यप्रदेश के उज्जैन भोपाल सागर और शहडोल संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मुताबिक कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मुताबिक, कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में उज्जैन जिले में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है वहीं राज्य के कई हिस्सों में शुष्क रहा।
भोपाल आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि अगर राज्य की राजधानी भोपाल की बात करें तो यह मुख्य रूप से शुष्क रहेगा जबकि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी का रुझान है लेकिन बादल छाए रहने के कारण तापमान नहीं बढ़ रहा है, हालांकि आने वाले 2-3 दिनों में बढ़ने की आशंका है।
24 घंटों में इन क्षेत्रों में हुई बारिश
बता दें कि पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के उज्जैन, भोपाल, सागर, और शहडोल संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कुरवाई, मानपुर, दमोह, बंडा और चंदिया में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है।
इन जगहों पर बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, बुरहानपुर, दक्षिण खंडवा और आसपास के खरगोन के इलाकों में बिजली के साथ हल्की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।