Bhopal News: प्रो पुष्पेंद्र पाल सिंह का निधन, CM शिवराज ने जताया दुख; आज होगा अंतिम संस्कार
पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन की खबर से राजधानी और साहित्य जगत में शोक की लहर व्याप्त है। आज दोपहर 1230 पर भदभदा विश्रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया।

भोपाल, डिजिटल डेस्क। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) के पूर्व प्राध्यापक प्रो. पुष्पेंद्र पाल सिंह का आज मंगलवार सुबह हार्टअटैक से निधन हो गया। उन्हें दो बार हार्टअटैक आया था। प्रो. पुष्पेंद्र पाल सिंह 'रोज़गार और निर्माण' अखबार के संपादक भी थे। इसके साथ ही वह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया (पीआरएसआइ) के अध्यक्ष भी थे। वह अपने छात्रों के बीच 'पीपी सर' के नाम से मशहूर थे।
पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को दिलाया रोजगार
पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन की खबर से राजधानी और साहित्य जगत में शोक की लहर व्याप्त है। उन्होंने पत्रकारिता के अनगिनत छात्रों पढ़ाने के साथ-साथ रोजगार दिलाने में भी बहुत मदद की। उन्हें साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से गहरा लगाव था। आज दोपहर 12:30 पर भदभदा विश्रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया।
सीएम चौहान ने जताया शोक
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया।
पीपी सर के नाम से थे मशहूर
श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे, उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच ''पीपी सर'' के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया ।
सबको याद रहेंगे पीपी सर
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वे अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे। ।। ॐ शांति।।
नोट: यह खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।