Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi MP Rally: 'भारत मोदी का परिवार, मैं भक्त महाकाल का', बालाघाट में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 04:11 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी लेकिन आज वक्त बदल चुका है। दुनिया के बड़े-बड़े देश आपस में युद्ध कर रहे देश भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं। अपने देश का ये रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है।

    Hero Image
    कांग्रेस शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती थी- पीएम मोदी (फोटो, एक्स)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट में विशाल जनसभा को संबोधित किया। हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और बढ़ते हुए भारत के कद का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी, लेकिन आज वक्त बदल चुका है। दुनिया के बड़े-बड़े देश, आपस में युद्ध कर रहे देश, भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं। अपने देश का ये रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है।"

    फिर एक बार मोदी सरकार- पीएम मोदी

    पीएम ने मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव को याद करते हुए कहा कि 4-5 महीने पहले विधानसभा चुनाव में यहां आप लोगों ने मिलकर कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है। अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। इसलिए मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आवाज आ रही है, 'फिर एक बार मोदी सरकार।'

    मोदी भक्त है महाकाल का

    प्रधानमंत्री ने रैली में खुद को भगवान हमाकाल का भक्त बताया। उन्होंने कहा, "मोदी के लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है। जो लोग अपना खजाना भरने के लिए राजनीति में आए हैं, उन्हें मोदी को धमकी नहीं देनी चाहिए... 'मोदी भक्त है महाकाल का'। मोदी देश की जनता के सामने या महाकाल के सामने ही झुकता है।"

    आजादी के आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला

    उन्होंने आगे भी आजादी के आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली। एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था और सामान्य मानवी ने जो आजादी के आंदोलन में त्याग किया, तपस्या की और बलिदान दिया, उसे सत्ता में आते ही कांग्रेस ने नकार दिया।

    वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही भाजपा सरकार

    पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। भाजपा ने समाज के उस दलित-पिछड़ा-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जिसे पिछली सरकारों ने पहचानने से भी वंचित रखा था।

    ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाया एमपी युवा कांग्रेस का अध्यक्ष, जानिए कौन हैं Mithendra Singh