Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Visit: आज मध्यप्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:10 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश बिहार और असम का दौरा करेंगे। 23 फरवरी को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जाएंगे और दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सोमवार को भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 का भी उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे (फोटो- पीटीआई)

    एएनआई, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे। 23 फरवरी को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जाएंगे और दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा कैंसर अस्पताल

    प्रधानमंत्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की नींव रखेंगे। सभी वर्गों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कैंसर अस्पताल में सुविधा से वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी और यह अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा और इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे।

    पीएम भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

    इसके साथ ही प्रधानमंत्री सोमवार को भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 का भी उद्घाटन करेंगे। मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केन्‍द्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करते हुए, जीआईएस में विभागीय शिखर सम्मेलन; फार्मा और मेडिकल उपकरणों, परिवहन और रसद, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई आदि पर विशेष सत्र शामिल होंगे।

    मध्य प्रदेश के बाद बिहार और असम का करेंगे दौरा

    इसके बाद 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार के भागलपुर जिला जाएंगे और दोपहर करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वे गुवाहाटी जाएंगे और शाम करीब 6 बजे झुमोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे। 25 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे।

    पीएम 24 फरवरी को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वी किस्त किसानों के खाते में अंतरित करेंगे। इस दिवस को किसान सम्मान समारोह दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले में जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा

    कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इस अवसर प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामों में नियुक्त किए गए विलेज नोडल आफिसरों द्वारा हितग्राहियों को किश्त के लिए ई-केवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएमकिसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 06 हजार रूपये की राशि किसानों को तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।