Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूरी दुनिया को भारत से उम्मीदें', MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी- कृषि के बाद अब देश के टॉप-5 GDP राज्यों में शामिल हो सकता MP

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 01:19 PM (IST)

    पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत से पूरी दुनिया को को उम्मीदें हैं। मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो दशक में मध्य प्रदेश ने बदलाव का नया दौर देखा है।

    Hero Image
    भोपाल में पीएम मोदी ने इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया (फोटो-पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। PM Modi in Bhopal: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज पीएम मोदी ने शुभारंभ किया। ये समिट 24-25 फरवरी तक चलेगी। समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने टेक्सटाइसल, टूरिज्म और टेक्नालॉजी इन तीन नए सेक्टर की भूमिका जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने कहा, आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत से पूरी दुनिया को को उम्मीदें हैं। मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है।

    'मध्य प्रदेश ने बदलाव का नया दौर देखा'

    पीएम मोदी ने कहा 

    बीते दो दशक में मध्य प्रदेश ने बदलाव का नया दौर देखा है। एक समय था जब यहां बिजली पानी की बहुत दिक्कत थी। लॉ एंड ऑर्डर की तो और भी खराब थी। ऐसे में इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था, दो दशक तक पहले लोग मपी में निवेश करने से डरते थे। 

    MP आज निवेश के लिए बड़ा डेस्टिनेशन

    एमपी ने अब निवेश के मामलों बड़ा स्थान बना लिया है। एमपी आज ईवी के लीडिंग स्टेट में से एक है।एमपी निवेश के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। एग्रीकल्चर के मामले में यह देश के टॉप राज्यों में से एक है। खनिज के मामले में भी मध्य प्रदेश देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल है। इस राज्य में देश के टॉप 5 जीडीपी राज्यों में शामिल होने की पूरी संभावना है। पिछले 20 सालों में मध्य प्रदेश ने बदलाव का दौर देखा है। आज मध्य प्रदेश निवेश के लिए टॉप राज्यों में से एक है।

    समारोह में देरी से आने के लिए पीएम ने मांगी माफी

    संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने समारोह में देरी से आने के लिए माफी मांगी। उन्होंने बताया कि बच्चों की परीक्षाओं का समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक साथ हो रहा था। इसलिए मैं राजभवन से देर से निकला। मैंने सोचा कि बच्चों के निकलने के बाद ही मैं निकलूं।

    एमपी-मुंबई से जुड़ रहा है-पीएम मोदी

    एमपी को बड़ा फायदा मिला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है। एमपी मुंबई से जुड़ रहा है। पांच हजार किलोमीटर का सड़क नेटवर्क बन चुका है। मपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर भी आगे बढ़ रहे हैं एमपी में रेल नेटवर्क का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: Fight Against Obesity: मोटापे के खिलाफ लड़ने के लिए PM मोदी ने बनाई 'स्पेशल टीम', इन 10 लोगों को दिया कठिन चैलेंज