Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pithampur: जहरीले कचरे को लेकर पीथमपुर में फिर बवाल, ग्रामीणों ने किया पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 01:01 PM (IST)

    Pithampur clash धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने को लेकर फिर बवाल हुआ है। ग्रामीणों ने रामकी कंपनी के करीब तारपुरा पहाड़ी के करीब पत्थरबाजी की। पथराव के बाद पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उन पर काबू पाने की कोशिश की। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी पुलिस वाहन पर पत्थर बरसाए।

    Hero Image
    Pithampur clash पीथमपुर में ग्रामीणों ने किया पथराव। (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, पीथमपुर। Pithampur Protest मध्यप्रदेश के धार जिला स्थित पीथमपुर में फिर बवाल हो गया है। यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने को लेकर आज फिर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रामकी कंपनी के करीब तारपुरा पहाड़ी के करीब पत्थरबाजी की। इसी कंपनी में कचरे का निपटारा हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथराव के बाद पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उन पर काबू पाने की कोशिश की। पथराव में पुलिस वाहन के कांच फोड़ दिए गए।

    महिलाओं ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए

    विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी पुलिस वाहन पर पत्थर बरसाए। शनिवार सुबह से हर जगह पुलिस बंदोबस्त लगा रहा। पीथमपुर में शांति बनी हुई है। सुबह सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली।

    SDM ने दी ग्रामीणों को समझाइश

    पुलिस पर पथराव की खबर सुनते ही एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने लाउड स्पीकर से ग्रामीणों को कानून हाथ में न लेने की समझाइश दी। इसके बाद पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर गांव भेज दिया गया है।

    आज शाम प्रमुख सचिव राजेश राजौरा भी पीथमपुर आएंगे। वे नगर पालिका में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    NGT पहुंचे प्रदर्शनकारी

    नागरिक उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे और सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव ने जहरीले कचरे के निस्तारण मामले में एनजीटी भोपाल में याचिका दायर की है। यह याचिका शनिवार को दायर की गई, जिस पर शीघ्र सुनवाई की मांग की गई है।।