पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में हाई वोल्टेज ड्रामा, बाउंसरों ने विधायक को मंच पर चढ़ने से रोका

MP News परसवाड़ा भादुकोटा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जब उनके बाउंसरों ने विधायक बिसेन को स्टेज पर चढ़ने से रोक दिया। काफी समझाने के बाद भी बाउंसरों ने उन्हें स्टेज पर आने नहीं दिया जिसके बाद बिसेन दरबार छोड़कर चले गए।