पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को कोर्ट से जमानत, कट्टा लहराते हुए धमकाने के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद मामले को लेकर जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है।

छतरपुर, जेएनएन। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को कोर्ट से जमानत मिल गई है। पुलिस ने उसे शादी समारोह के दौरान लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर जिला कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम उर्फ सौरव गर्ग को शादी समारोह के दौरान लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिले के तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी।
वायरल वीडियो के बाद केस दर्ज
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और परिवार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सौरव गर्ग पर मारपीट, धमकाने, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही गवाहों के बयानों के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई। मामले में मुख्य आरोपी सौरव गर्ग और राजाराम तिवारी को गिरफ्तार करके विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय में पेश किया गया।
आखिर क्या है पूरा मामला
छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी की शादी थी। अहिरवार परिवार ने पूर्व में बागेश्वरधाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में परिवार ने अपना यह फैसला बदल दिया। विवाह की तारीख 11 फरवरी थी। इस विवाह में धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम रात को अपने कुछ साथियों के साथ में पहुंचा। यहां उसने उत्पात मचाया, लोगों को धमकाया। डरे परिवार ने विवाह रोक दिया और बारात लौट गई। हालांकि कुछ लोगों ने समझाया तो यह शादी हो गई। धीरेंद्र शास्त्री के भाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद उस पर एफआइआर दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।