Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: नरेला विधानसभा क्षेत्र में 36 करोड़ के आरओबी का लोकार्पण आज, चिकित्सा शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 04:03 AM (IST)

    नरेला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 40 करोड़ रुपये अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इसमें 26 करोड़ रुपये से करोंद रेलवे क्रासिंग और 10 करोड़ रुपये से करोंद चौराहे से कृषि उपज मंडी तक स्मार्ट रोड का लोकार्पण भी शामिल है। इसके साथ ही वार्ड स्तर पर सड़क नाली व हाइमास्क लाइट समेत अन्य विकास कार्यों की शुरुआत की जानी है।

    Hero Image
    नरेला में 36 करोड़ रुपये के आरओबी और स्मार्ट रोड का लोकार्पण आज

    भोपाल,जेएनएन। नरेला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 40 करोड़ रुपये अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इसमें 26 करोड़ रुपये से करोंद रेलवे क्रासिंग और 10 करोड़ रुपये से करोंद चौराहे से कृषि उपज मंडी तक स्मार्ट रोड का लोकार्पण भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही वार्ड स्तर पर सड़क, नाली व हाइमास्क लाइट समेत अन्य विकास कार्यों की शुरुआत की जानी है। बता दें कि करोंद रेलवे क्रासिंग शुरु होने से क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। 

    इस रेलवे क्रासिंग से करोंद की ओर कृषि उपज मंडी और दूसरी ओर आरिफ नगर और डीआईजी बंगला क्षेत्र स्थित है। रेलवे क्रासिंग के चलते यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती थी। आरओबी के निर्माण से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

    करोंद क्षेत्र के आसपास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गैस राहत कालोनी, नवीन नगर, बैरसिया रोड, आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, जेपी नगर, चौकसे नगर, कैंची छोला, काजी कैंप सहित आसपास के इलाकों से प्रतिदिन आने-जाने वाले लगभग 5 लाख लोगों को इस आरओबी से लाभ मिलेगा।

    इसके अतिरिक्त करोंद चौराहे से कृषि उपज मंडी तक लगभग 10 करोड़ की लागत से निर्मित स्मार्ट सड़क के मुख्य चौराहे पर यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।रहवासियों को मिली पार्क की सौगातमंत्री सारंग ने गुरूवार को वार्ड 39 चाणक्यपुरी ऐशबाग में पार्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्ड 38 में शेष समस्त सड़कों, नालियों सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान रहवासियों ने विकास कार्यों की सौगात के लिये मंत्री सारंग का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया।