Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Panchayat Election 2022: मप्र में पंचायत चुनाव की अधिसूचना कल होगी जारी

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 09:22 PM (IST)

    MP Panchayat Election 2022 पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर सोमवार को अधिसूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की शुरुआत हो जाएगी। छह जून तक ...और पढ़ें

    Hero Image
    मप्र में पंचायत चुनाव की अधिसूचना कल होगी जारी। फाइल फोटो

    भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में त्रिस्तरीय (ग्राम, जनपद और जिला) पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर सोमवार को अधिसूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की शुरुआत हो जाएगी। छह जून तक पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दोपहर तीन बजे तक स्वीकार होंगे। दस जून तक नाम वापस लिए जाएंगे। नामांकन जमा करने प्रत्याशी को स्वयं जाना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र सभी जिला मुख्यालय, 313 विकासखंड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण का मतदान 25 जून को

    जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6,771, सरपंच के 22, 921 और पंच के 3,63,726 पदों के लिए पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का आठ जुलाई को होगा। मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक कराया जाएगा। मतदान केंद्र स्तर पर वोटिंग समाप्त होने के बाद मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के चुनाव परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य पद का निर्वाचन परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

    31 मई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण

    पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को भोपाल में किया जाएगा। पचास प्रतिशत आरक्षण की सीमा में रहते हुए एससी, एसटी और ओबीसी के लिए पद आरक्षित किए जाएंगे।

    मतदाता जागरूकता अभियान चलेगा, कैंपस एंबेसडर होंगे नियुक्त

    राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने भी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव में मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए स्थानीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के कुछ विद्यार्थियों को कैंपस एंबेसडर नियुक्त करें। इसके लिए गैर राजनीतिक छवि वाले विद्यार्थी का चयन करें। पुलिस सत्यापन कराएं। जिला स्तर पर अच्छा काम करने वाले कैंपस एंबेसडर को राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।