Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में नोएडा के दंपती को मिला 8.01 कैरेट का 40 लाख रुपये का हीरा, अब तक कुल 11 बार मिल चुके हैं हीरे

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 07:57 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती में सोमवार को नोएडा निवासी दंपती को जेम क्वालिटी का 8.01 कैरेट का हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके पहले दंपती को 10 बार हीरे मिल चुके हैं। राणा प्रताप सिंह ने पहली बार नौ सितंबर 2021 को हीरा कार्यालय से अपनी पत्नी मीणा देवी के नाम खदान का पट्टा लिया।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में नोएडा के दंपती को मिला 8.01 कैरेट का 40 लाख रुपये का हीरा। फाइल फोटो।

    पन्ना, जेएनएन। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती में सोमवार को नोएडा निवासी दंपती को जेम क्वालिटी का 8.01 कैरेट का हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके पहले दंपती को 10 बार हीरे मिल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी कई बार मिल चुके हैं हीरे

    नोएडा में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करने वाले राणा प्रताप सिंह को उनके यहां काम करने वाले पन्ना जिले के मनोज दास और सतना जिले के सत्यम ने पन्ना की हीरा खदानों के बारे में बताया था। अपने मुनीम को बिल्डिंग मटेरियल का काम सौंपकर सिंह खदान लगाने पन्ना चले आए।

    2021 में लिया था खदान का पट्टा

    उन्होंने पहली बार नौ सितंबर 2021 को हीरा कार्यालय से अपनी पत्नी मीणा देवी के नाम खदान का पट्टा लिया। बाद में अपने नाम से भी पट्टा बनवाया। किस्मत ने भी उनका साथ दिया और एक-एक कर उन्हें 10 हीरे मिले, जो कार्यालय में जमा करा चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा हीरा 9.64 कैरेट का है।

    सिंह ने बताया कि दुर्गापुर निवासी किसान विमल सरकार के खेत में उन्होंने खदान लगाई है, जिसमें खेत मालिक भी 20 प्रतिशत के साझेदार हैं। इस हीरे को अगली नीलामी में रखा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner