Nigerian Gang Arrested: एनआरआइ दूल्हों से शादी कराने का झांसा देकर ठगी करने वाला नाइजीरियन गैंग दिल्ली से पकड़ा
Madhya Pradesh ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि संजीता माथुर ने लिखित शिकायत कर बताया कि फर्जी साइट शादी डाट काम के जरिये ठगों ने एक लाख 45 हजार रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। इस साइट पर एनआरआइ दूल्हों के नाम पर ठगी की जाती है।

ग्वालियर, जेएनएन। एनआरआइ (नान रेजिडेंट इंडियन) दूल्हों की चाह रखने वाली युवतियों को ठगने वाले नाइजीरियन गैंग के दो लोगों नोनसो व क्रिस को मध्य प्रदेश की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित शादी डाट काम नाम से फर्जी साइट चलाकर ठगी करते थे। ग्वालियर के मुरार की संजीता माथुर से डेढ़ लाख रुपये ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपितों से तीन लैपटाप, पांच पेन ड्राइव, 17 मोबाइल, 10 इंटरनेशनल सिम व हिसाब-किताब की दो कापियां बरामद की गई हैं। ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पिछले वर्ष संजीता माथुर ने लिखित शिकायत कर बताया था कि फर्जी साइट शादी डाट काम के जरिये ठगों ने एक लाख 45 हजार रुपये अपने खाते में जमा करा लिए थे। इस साइट पर एनआरआइ दूल्हों के नाम पर ठगी की जाती है।
ऐसे करते थे ठगी
साइट पर युवतियों की एनआरआइ युवकों से बात कराई जाती थी। एक एनआरआइ युवक ने संजीता से भी बात की थी। एक-दो बार बात करने के बाद उसे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया गया। तीन-चार दिन बाद फिर एक अन्य व्यक्ति का फोन आया और बताया गया कि विदेश से किसी ने गिफ्ट भेजा है। इस पर कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी। संजीता ने पहले 37 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद फिर फोन आया कि आपका पार्सल डालर में है, इसलिए कस्टम ड्यूटी और देनी पड़ेगी। मांग के अनुसार उसने एक लाख आठ हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद फिर 83 हजार रुपये की मांग की गई। रुपये की डिमांड बढ़ने पर संजीता को समझ में आ गया कि गिफ्ट के नाम पर कोई गैंग उसे ठग रहा है।
खाता व मोबाइल नंबरों से पकड़े गए
क्राइम ब्रांच ने खाता व मोबाइल नंबरों से गैंग को ट्रेस कर लिया। फिर टीम को ठगों को पकड़ने के लिए दिल्ली भेजा गया। स्थानीय पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने मोहन गार्डन, नई दिल्ली के एक फ्लैट से नाइजीरियन नागरिक नोनसो व क्रिस को पकड़ लिया। दोनों काफी समय से आनलाइन ठगी कर रहे थे। नोनसो दिल्ली में अफ्रीकन फ्रूट सेंटर पर कार्य करता है। इससे पहले वह नशीले पदार्थ के साथ मोहाली (पंजाब) में पकड़ा जा चुका था। उसका दूसरा साथी क्रिस नाइजीरिया में कपड़े एक्सपोर्ट करता है। पुलिस ने इनके फ्लैट की तलाशी ली तो ठगी के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।