Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबलपुर में देर रात NIA की छापेमार कार्रवाई, कई जगहों को किया सील; मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 27 May 2023 01:36 AM (IST)

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने शुक्रवार देर रात जबलपुर में छापा मारा। टीम यहां कई मामलों में आरोपित अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबाड़ी और आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जबलपुर में देर रात NIA की छापेमार कार्रवाई।

    जबलपुर, जेएनएन। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने शुक्रवार देर रात जबलपुर में छापा मारा। एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद हैं। मालूम हो कि टीम यहां कई मामलों में आरोपित अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबाड़ी और आहद उल्ला अंसारी अधिवक्ता के घर पहुंची है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी ओमती इलाके को सील कर दिया है। मालूम हो कि 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात जगहों पर मारे गए छापे

    एनआईए की टीम ने इस दौरान सात जगहों पर छापे मारे हैं, जिसमें चार चार स्थान ओमती में है, दो गोहलपुर, और सिविल लाइंस शामिल है। मालूम हो कि केंद्रीय दल ने प्रदेश में पूर्व में हुई कार्रवाई से मिले इनपुट के आधार पर छापे मारे हैं। छापे के दौरान जांच दल को मौके से आपत्तिजनक साहित्य और हथियार मिलने की जानकारी सामने आई है। भोपाल और दिल्ली से आई टीम न्यायालय से सर्च वारंट लेकर पहुंचीं।

    काफी मशक्कत के बाद खुला दरवाजा

    छोटी ओमती निवासी अधिवक्ता आहद उल्ला अंसारी के घर जब टीम पहुंची तो अंसारी के बेटे ने केंद्रीय दल को देखकर दरवाजे बंद कर लिए। टीम ने दरवाजा तोड़ने, काटने की तैयारी कर ली थी। काफी मशक्कत के बाद भीतर से दरवाजा खोला गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम को शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की सूचना मिल गई थी। पुलिस की टीम को सिर्फ इतना बताया गया था कि कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है।

    एनआईए ने तीन लोगों को हिरासत में लिया 

    मालूम हो कि एनआईए की टीम ओमती के सिंधी मोहल्ला भी पहुंची और यहां कुछ घरों में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने यहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    अब्दुल रज्जाक के आवास पर मिला था हथियारों का जखीरा

    मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के आवास पर दबिश दी थी। जहां बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला था। इस दौरान अब्दुल रज्जक और उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई।

    तलाशी के दौरान 12 बोर की पंप एक्सन गन, 12 बोर की दोनाली बंदूक, 315 बोर की रायफल, एक स्पोटिंग, 315 बोर की एक, 0.22 बोर की अमेरिकन रायफल, इटली की रायफल के अलावा 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस और 15 बकानुमा चाकू मिले थे। जिसे जब्त करते हए आरोपित पर ओमती थाने में कार्रवाई की गई। इसमें विदेशी हथियार भी शामिल थे। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने रज्जाक की पार्टनरशिप में सचांलित अवैध रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चला दिया था।