Admiral R Hari Kumar: नौसेना प्रमुख पाए गए कोरोना संक्रमित, संयुक्त कमांडर कान्फ्रेंस की बैठक छोड़ दिल्ली लौटे
Combined Commanders Conference भोपाल में आयोजित हो रही संयुक्त कमांडर कान्फ्रेंस में भाग ले रहे नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। उनकी जांच संत हिरदाराम नगर स्थित 3 ईएमई सेंटर में हुई थी। File Photo

भोपाल, पीटीआई। भोपाल में आयोजित हो रही संयुक्त कमांडर कान्फ्रेंस में भाग ले रहे नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। उनकी जांच संत हिरदाराम नगर स्थित 3 ईएमई सेंटर में हुई थी। संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद वह शनिवार सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए।
बता दें कि शनिवार को कान्फ्रेंस के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए, लेकिन नौसेना अध्यक्ष कोरोना संक्रमण के कारण इसमें भाग नहीं ले पाए। बताया जा रहा है कान्फ्रेंस में भाग लेने और व्यवस्था में लगे लगभग 20 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित एक व्यक्त ने कहा, ''नौसेना प्रमुख समापन सत्र से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। वह सत्र में शामिल नहीं हुए।" मालूम हो कि एडमिरल कुमार ने गुरुवार और शुक्रवार को सम्मेलन में भाग लिया था।
बता दें कि संयुक्त कमांडर सम्मेलन एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना के शीर्ष कमांडर भाग लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।