नरोत्तम मिश्रा की दिग्विजय सिंह को सलाह; भाई लक्ष्मण सिंह से लें सीख, लेना चाहिए मार्गदर्शन
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया है। नरोत्तम मिश्रा न ...और पढ़ें

भोपाल, एएनआई: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया है। नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह से उनके छोटे भाई लक्ष्मण से सीख लेने की सलाह दी है। उन्होंने कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के हिंदुओं के बारे में हाल ही में किए गए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की है।
पिछले दिनों कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया था कि हिंदुओं को बार-बार 'हिंसक' कहा जाता है। अगर ऐसा होता तो भारत 450 साल गुलाम न होता। चींटियां और मधुमक्खियां भी रक्षा के लिए काटती हैं। तो क्या ये हिंसक हैं? ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, "लक्ष्मण सिंह को अपने बड़े भाई दिग्विजय सिंह को समझाना चाहिए जो सनातन धर्म, हिंदू और हिंदुत्व की बात करते हैं। दिग्विजय सिंह कुछ वक्त के लिए अपने छोटे भाई के यहां जाएं, उन्हें कुछ आशीर्वाद दें और उनसे कुछ मार्गदर्शन लें।
मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह भगवा को आतंकवाद कहते हैं। आप हिंदुओं को आतंकवाद की ओर मोड़ते हैं लेकिन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) पर कभी नहीं बोलते हैं। आप जमात-उल-मुजाहिदीन-बांग्लादेश के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन देश की सेना के खिलाफ जरूर बोलेंगे।
इस बीच, नरोत्तम मिश्रा ने एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उस अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दे दिया है, जिसके कथित तौर पर संविदा इंजीनियर हेमा मीणा से संबंध हैं। लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में हेमा मीणा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने कहा, "लोकायुक्त पुलिस ने हेमा मीणा के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन का नाम भी सामने आया है और उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली हैं। इसलिए मैं अधिकारियों को उनके निलंबन का आदेश दे रहा हूं।"
साथ ही इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के कट्टरपंथी गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के दौरान सामने आए धर्म परिवर्तन के कोण के संबंध में मिश्रा ने कहा कि इस मामले में एक प्रोफेसर कमल का नाम सामने आया है। उन्होंने कहा, "एक विशेष जांच दल (SIT) पूरे मामले की जांच कर रहा है। वे जांच कर रहे हैं कि इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के साथ क्या संबंध थे, कैसे काम करते थे, उनका नेटवर्क कहां था, आय के स्रोत क्या थे, इन सभी विषयों की जांच की जा रही थी।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।