Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होगा नईदुनिया ई-पेपर, ताजा खबरें पढ़ने के लिए चुनें पसंदीदा प्लान

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 03:19 PM (IST)

    डिजिटल न्यूज जगत में नई दुनिया ई-पेपर स्थानीय खबरें देने में सबसे अव्वल रहा है। पाठकों के लिए अब नईदुनिया ने डिजिटल सब्सक्रिप्शन लांच कर दिया है। नईदुनिया के पाठक अब अपना पसंदीदा प्लान चुनकर ई-पेपर पढ़ने का लुत्फ ले सकेंगे।

    Hero Image
    अब सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होगा नईदुनिया ई-पेपर, ताजा खबरें और स्टोरीज से अपडेट रहने के लिए चुनें पसंदीदा प्लान

    भोपाल, जागरण नेटवर्क। मध्य प्रदेश और छ्तीसगढ़ का सबसे प्रतिष्ठित अखबार नई दुनिया हमेशा से अपने निष्पक्ष, निडर और जिम्मेदार हिंदी पत्रकारिता के लिए दर्शकों के बीच जाना जाता है। जागरण नेटवर्क के इस लोकप्रिय अखबार को पाठकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल न्यूज जगत में भी नई दुनिया स्थानीय खबरें देने में सबसे अव्वल रहा है। पाठकों के लिए अब नईदुनिया ने डिजिटल सब्सक्रिप्शन लांच कर दिया है। नईदुनिया के पाठक अब सब्सक्रिप्शन लेकर ई-पेपर पढ़ने का लुफ्त ले सकते हैं और अपनी स्थानीय खबरों के साथ साथ देश विदेश की खबरों से खुद को अपडेट रख सकते हैं।

    तीन आप्शन्स में चुनें पसंदीदा प्लान

    नईदुनिया ने अपने डिजिटल पाठकों के लिए ई-पेपर सब्सक्रिप्शन योजना प्रारंभ की है। नई दुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए आप 3 महीने, 6 महीने या 1 साल का सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं। जो पाठक लंबे वक्त के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए शॉर्ट टर्म प्लान की सुविधा भी उपलब्ध है।

    नईदुनिया ई-पेपर का सब्सक्रिप्शन कैसे लें-

    • सबसे पहले www.naidunia.com वेबसाइट पर जाएं।
    • अब ऊपर में दाईं तरफ EPAPER पर क्लिक करें
    • अब अगला पेज खुलेगा, वहां SUBSCRIBE NOW पर क्लिक करें
    • सब्सक्राइब करने के लिए तीन महीने, 6 महीने और 1 साल के प्लान में से किसी एक का चयन करें 
    • अब अपना ई मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें 
    • फिर ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें
    • इसके बाद डिटेल्स भरें और भुगतान करें
    • ई-पेपर अखबार पढ़ना आरंभ करें

    शार्ट टर्म प्लान से पढ़ें पसंदीदा संस्करण

    शॉर्ट टर्म प्लान के तहत पाठक को हर दिन मात्र 4 रुपए का भुगतान कर नईदुनिया का अपना पसंदीदा संस्करण पढ़ने का विकल्प मिलेगा। सीधे शब्दों में कहें तो एक संस्करण के लिए पाठक को एक दिन के लिए 4 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। सब्सक्रिप्शन लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके बाद आप 6 माह पुराने संस्करण भी देख और पढ़ सकते हैं। ऐसा केवल डिजिटल सब्सक्रिप्शन में ही संभव है।