सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद घंटों मदद मांगता रहा पति, हारकर बाइक पर शव लेकर 80 KM गया; पुलिस ने बनाया Video
नागपुर-मध्य प्रदेश हाईवे पर दर्दनाक घटना घटी। सड़क दुर्घटना में पत्नी की मृत्यु के बाद पति मदद मांगता रहा पर किसी ने सहायता नहीं की। हारकर उसने शव को बाइक पर बांधा और 80 किलोमीटर दूर गांव ले गया। इस घटना ने इंसानियत और सरकारी तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए है।

राज्य ब्यूरो,मुंबई। नागपुर से मध्य प्रदेश जाने वाले हाईवे पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत के बाद पति मदद के लिए राहगीरों से गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। संवेदनहीनता की इंतहा तब हुई जब युवक ने थक-हारकर अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल पर बांधा और करीब 80 किलोमीटर दूर अपने गांव तक यूं ही ले गया। यह घटना न केवल इंसानियत पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सरकारी तंत्र की लापरवाही को भी उजागर करती है।
मध्य प्रदेश स्थित अपने गांव पहुंच जाने के बाद नागपुर पुलिस ने उसका पता लगाकर उसकी पत्नी ज्ञारसी यादव का शव वापस लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दंपती को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश कर रही है।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के गृहनगर एवं चुनाव क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कब और कहां हुई दुर्घटना?
दुर्घटना रविवार को दोपहर 2.30 से तीन बजे के बीच की है, जब नागपुर में रहने वाला 36 वर्षीय अमित यादव अपनी पत्नी ज्ञारसी यादव के साथ अपनी मोटरसाइकिल से मध्य प्रदेश के लखनादौन स्थित अपने गांव करनपुर के लिए निकला था।
नागपुर से कुछ ही दूर देवलापार में उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से उसकी पत्नी ज्ञारसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अमित यादव घायल हो गया।
घायलावस्था में ही वह काफी देर तक सड़क पर खड़ा लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन न तो उसके पास हाईवे पुलिस का कोई दस्ता पहुंचा और न ही किसी ने एंबुलेंस की व्यवस्था की। तब उसने पत्नी के शव को अपने मोटरसाइकिल पर ही पीछे बांधकर मध्य प्रदेश की ओर चलना शुरू कर दिया।
तस्वीरें काफी हैं, लाचारी बयां करने के लिए...
नागपुर में एक व्यक्ति की पत्नी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मौके पर किसी से मदद ना मिलने के कारण, हताश पति ने शव को बाइक पर ही ले जाने का फैसला लिया।
वीडियो हैरान करने वाला है...#Video #Nagpur #ViralVideos pic.twitter.com/qDpW60Rxe2
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) August 11, 2025
...तब पुलिस ने ही बना लिया वीडियो
युवक के कुछ दूर जाने के बाद खुमारी टोल नाका पर पुलिस ने उसे इस हालत में जाते देखकर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रुका नहीं। तब पुलिस ने ही उसका वीडियो बना लिया। बाद में नागपुर शहर एवं ग्रामीण पुलिस तथा हाईवे पुलिस ने संयुक्त प्रयासों से मध्य प्रदेश स्थित उसके गांव का पता लगाया और उसके घर पहुंचकर ज्ञारसी यादव के शव को पुनः पोस्टमार्टम के लिए नागपुर लाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दंपती को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आसपास के टोल नाकों एवं हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से वाहन की तलाश शुरू कर दी है। -अनिल म्हस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।